उदयपुर शहर के गारियावास इलाके में बुधवार को पुलिस और श्रम विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए जिंदल बेग के कारखाने से 78 बाल शर्मिको को मुक्त कराया , पुलिस और श्रम विभाग ने आज दिन में यहाँ अचानक छापा मारा, छापे से कारखाने में में हडकंप मच गया यहाँ पर 78 बच्चे काम करते हुए मिले इसमें से 43 बच्चे 5 वर्ष से 14 वर्ष के बिच में पाई गयी जिन्हें चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी को सुपुर्द करदिया ,मुक्त किये गए बच्चे उत्तर प्रदेश और बिहार के हे , इनमे कई बच्चे तो रमजान का महिना होने से रोजदार भी थे ,
एएसपि जिला मुख्यालय कालूराम रावत के अनुसार काफी लम्बे टाइम से इस इलाके में कोलोनी के नियमो की अवहेलना करते हुए बोहत सी संख्या में बच्चो से दिन रात काम कराया जाता हे ,
कारखाने में 4 साल से लेकर 15 साल के बच्चे बाल श्रमिक के रूप में मजदूरी करते हुए पाए गए ये बच्चे कारखाने में बेग बनाने वाले कारीगरों की मदद करते थे ,कारखाने के मालिक ने इन्हें अवेध रूप से इनको बंन्धुआ मजदूर बना रखा था और फेक्ट्री के समीप ही इनके रहने की व्यवस्था की गयी थी