उदयपुर, भाजपा ने पहले तो हमारे 72 बेटों को मारा, फिर हमारे नेता को राजनीतिक प्रलोभन देकर संघर्ष के रास्ते से हटा दिया और अब विधानसभा तथा अपने प्लेट -फॉर्म पर चुप रहकर हमारे मुद्दे की हत्या की जा रही है। हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम दावा करते हैं कि आने वाले दिनों में भाजपा और गुर्जरों की संकल्प यात्रा संघर्ष यात्रा में बदल जाएगी।
यह कहना है पूर्व विधायक अत्तरसिंह भड़ाना का। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के नेता भड़ाना ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 31 मार्च से गुर्जर समाज आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर विजय संकल्प यात्रा निकालेगा, जो प्रदेश के 72 गुर्जर बहुल क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। यह यात्रा 27 मई तक जारी रहेगी। भाजपा 4 अप्रैल से संकल्प यात्रा निकालने वाली है। इसलिए हमारा सीधा संघर्ष तय हो गया है।
भड़ाना ने कहा कि भाजपा की प्रस्तावित यात्रा पर राजनाथसिंह आ रहे हैं। संयोग से 2007 में भी गुर्जर आंदोलन के समय वे राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।इस यात्रा के दौरान अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष और वसुंधरा राजे ने हमे आरक्षण का भरोसा नहीं दिलाया तो हम समझ लेगें कि इस आन्दोलन में भा.ज.पा हमारे साथ नहीं है ।
भडाना ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण दे नहीं रही और भाजपा बोल नहीं रही है इसलिए अब आगामी चुनाव में गुर्जर दोनों पार्टियों को मजा चाखायेगे ।
भडाना ने बताया कि ३१ मार्च कि संकल्प यात्रा के बाद ६ व् ७ अप्रेल को जयपुर में गुर्जर समाज का राष्ट्रिय चिंतन शिविर आयोजित होगा जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय कर आन्दोलन कि रणनीति का अंतरिम एलान किया जाएगा जिसमे गुर्जर समाज के प्रमुख बुद्धि जीवी विधि विशेसग्य लोग बैठेगें ।