उदयपुर, सुखेर थाना पुलिस ने शनिवार दोपहर में आपसी कहासूनी के दौरन स्कूली छात्र को धमकाने के लिए हवा में फायरिंग करने के मामले में अपचारी को गिरफ्तार किया। जबकि फरार शातिर बदमाश की तलाश जारी हैं ।
सुखेर थाना पुलिस ने शनिवार दोपहर में आपसी कहासूनी के दौना सरदार पुरा स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय में ९वी में अध्ययनरत तुलसी नगर भुवाणा निवासी छात्र को धमकाने के लिए हवा में फायरिंग करने के आरोपी में साईफन निवासी सहपाठी को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ की जा रही है। जबकि इस मामले में फायर करने वाले शातिर बदमाश सोहराबुद्दीन एनकाउन्टर के मामले में सीबीआई के मुख्य गवाह आजम के नजदीकी रिश्तेदार चुडीगरों का मोहल्ला निवासी दानिश पुत्र इकबालुद्दीन की तलाश में सुखेर थानाधिकारी रामसुमेर, भुपालपुरा थानाधिकारी मदनगहलोत मय टीम ने उसके मकान के अलावा संभावित ठीकानों पर दबीश दी लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। प्रकरण के अनुसार शनिवार सवेरे तुलसीनगर भुवाणा व साइफन निवासी दो स्कूली छात्रों में विवाद होने पर कहासूनी हो गई थी। इस पर दोपहर में साइफन निवासी छात्र अपने मित्र दानिश को लेकर उसके घर पहुच कर फ़ोनकर बाहर बुलाकर उसके साथ मारपीट की तथा धमकाते हुए हवा में फायर कर फरार हो गये थे।