परांठा सेंटर संचालक से पकड़ी 6 लाख के नकली नोट, सेंट्रल जेल में दो महीने में दूसरा छापा || Udaipur Post Bulletin || 18-11-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – कलेक्टर देवड़ा पॉजिटिवशहर के 68 रोगियों सहित 86 नए केस मिले,8117 पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा

खबर 2 – कलर प्रिंटर से छापे 500-500 के 1200 नाेटसब पर एक ही नंबर,परांठा सेंटर संचालक से पकड़ी 6 लाख के नकली नोटों की खेप

खबर 3 – जेल में रेड:सेंट्रल जेल में दो महीने में दूसरा छापाढाई घंटे तलाशी में एक माेबाइल मिला, 17 सितंबर को भी माेबाइल और सिम कार्ड मिला था

खबर 4 – पहले चरण के चुनाव के लिए फतह स्कूल और आर्ट्स काॅलेज में पहुंची 1638 ईवीएमआज होगी सीलिंग

खबर 5 – रात का पारा 2.4 डिग्री बढ़कर 18.60 डिग्री परतीन दिन में मावठ की संभावना,दाेपहर से पहले तक झीलाें के आसपास और खुले क्षेत्र में दिखा धुंध का असर

…………………………………………………………………………………………………………………………

खबर 1 – कलेक्टर देवड़ा पॉजिटिवशहर के 68 रोगियों सहित 86 नए केस मिले,8117 पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा

Udaipur.  कलेक्टर चेतन देवड़ा की रिपाेर्ट काेराेना पाॅजिटिव आई है। वे एसिंप्टोमैटिक हैं और फिलहाल हाेम आइसाेलेशन में हैं। मंगलवार काे उदयपुर में 694 लाेगाें का टेस्ट करवाया गया था, जिनमें से 86 केस पाॅजिटिव मिले हैं। 86 संक्रमिताें में से 68 मरीज शहरी क्षेत्र से हैं, जिसमें 21 क्लोज काॅन्टेक्ट वाले, 47 नए संक्रमित हैं। ग्रामीण क्षेत्र से 18 पॉजिटिव मरीजों में 1 कोरोना वाॅरियर, 2 क्लोज काॅन्टेक्ट वाले, 15 नए संक्रमित मिले।कलेक्टर चेतन देवड़ा के काेराेना पाॅजिटिव आने के बाद उनका चार्ज फिलहाल किसी काे नहीं दिया गया है। देवड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी भी हैं। जिले में चार चरणाें में हाेने वाले पंचायतीराज चुनावाें की शुरुअात 23 नवंबर से हाेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर के अनुसार पंचायतीराज चुनाव में अगले 15 दिनाें में ऐसा काेई काम नहीं है जाे कि जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर बिना नहीं हाे सकता।जिला निर्वाचन अधिकारी का सीधा राेल नामांकन प्रक्रिया, नामांकन पत्राें की जांच और चुनाव चिन्ह आवंटन तक रहता है। उसके बाद मतगणना के दिन जिला निर्वाचन अधिकारी का प्रत्यक्ष राेल रहता है। बाकी के काम जिला निर्वाचन अधिकारी की मॉनिटरिंग में उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एआरओ स्तर पर चलते रहते हैं। अब मतगणना का काम 8 दिसंबर काे हाेना है। उसमें अभी काफी समय बाकी है। हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी के काेराेना संक्रमित हाेने की स्थिति देख राज्य सरकार या राज्य निर्वाचन आयाेग चाहे ताे किसी दूसरे अधिकारी काे चार्ज दे सकते हैं। यह उनके अधिकार क्षेत्र का मामला है।

 

खबर 2 –  कलर प्रिंटर से छापे 500-500 के 1200 नाेटसब पर एक ही नंबर,परांठा सेंटर संचालक से पकड़ी 6 लाख के नकली नोटों की खेप

Udaipur. उदयपुर में परांठा सेंटर संचालक से  6 लाख के नकली नोटों की खेप पकड़ी है। सज्जनगढ़ गेट के पास ठेले पर परांठा सेंटर चलाने वाले से बरामद 500-500 के 1200 नोटों पर एक ही नंबर प्रिंट था। जबकि हर असली नाेट पर यूनिक नंबर हाेता है। आरोपियों ने प्रिंट के लिए हल्का कागज काम में लिया था। पुलिस का अनुमान है कि अभियुक्ताें ने नकली नाेट छापने के लिए कलर प्रिंटर का उपयाेग किया। पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त 500 रुपए के नकली नाेट काे असली के साथ मिला एक-एक कर निकालते थे। नकली नाेट निकालने के लिए इन दिनों पर्यटक सॉफ्ट टारगेट थे, क्याेंकि टूरिस्ट सीजन के चलते इन दिनों सज्जनगढ़ में पर्यटकाें का ज्यादा मूवमेंट है। पूछताछ में बताया कि ठेला संचालक सद्दाम खान काे कार खरीदनी थी, इसलिए साेनू ने वसीम के जरिए नकली नाेट की बड़ी खेप भेजी। इस खेप में 3 लाख रुपए कार के लिए और तीन लाख रुपए 23-27 नवंबर और 1-5 दिसंबर काे हाेने वाले चुनाव के पहले सप्लाई करने थे। अभी पूछताछ की जा रही है कि चुनाव में कहां और किसे नाेट सप्लाई करने थे। अभियुक्त वसीम की गिरफ्तारी के बाद ही स्थिति साफ हाेगी। कार्रवाई में स्पेशल टीम के प्रभारी याेगेश चाैहान, हैड कांस्टेबल याेगेश, कांस्टेबल प्रहलाद और मनमाेहन सिंह शामिल थे। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार तो किया है, लेकिन अभी कई सवाल अनसुलझे हैं। यह तक पता नहीं चल पाया है कि नकली नोट की सप्लाई करने वाले और इन्हें बाजार में चला रहे सद्दाम और आमीन के बीच क्या डील हुई थी। ये दोनों सप्लायर से नकली नोट कितने में लाए और अब तक कितने पर्यटकों को जाली नोट थमा चुके थे। सद्दाम और आमीन के अलावा वसीम का नाम सामने आया है, लेकिन गिरोह में और भी लोगों के होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। यह भी पता लगना बाकी है कि सप्लायर ने और किन-किन लोगों को जाली नोट बाजार में चलाने को दिए।

 

खबर 3 – जेल में रेड:सेंट्रल जेल में दो महीने में दूसरा छापाढाई घंटे तलाशी में एक माेबाइल मिला, 17 सितंबर को भी माेबाइल और सिम कार्ड मिला था

Udaipur.  सेंट्रल जेल में दो महीने में मंगलवार को दूसरी बार पुलिस ने छापा मारा। ढाई घंटे जांच चली। इस बार अंडर ट्रायल कैदी से मोबाइल बरामद हुआ है। हालांकि इसमें सिम कार्ड नहीं था।एएसपी गाेपाल स्वरूप मेवाड़ा के नेतृत्व में 150 पुलिसकर्मियाें ने सेंट्रल जेल में रेड डाली। अंडर ट्रायल कैदी फलासिया शिशवी निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र अखे सिंह राजपूत से मोबाइल बरामद कर सूरजपाेल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी कैलाश चन्द्र बिश्नाेई ने बताया कि जेल में माेबाइल ऑपरेट किए जाने की शिकायतें मिलने पर टीमें बनाई थीं।  दाेपहर 3.30 बजे टीमें जेल पहुंची, जो शाम 6 बजे बाहर आईं। जेल के अंदर पहुंचने के बाद बंदी बैरकों की तलाशी ली गई। हिरण मगरी थानाधिकारी हनवंत सिंह ने बंदी बैरक नंबर-4 की तलाशी ली तो महेन्द्र सिंह के पास की-पैड वाला मोबाइल मिला। इसमें सिम कार्ड नहीं था। महेन्द्र सिंह के खिलाफ कारागार अधिनियम 1894 की धारा 42 में मुकदमा दर्ज किया है। बड़ा सवाल यहाँ ये उठ रहा है की साल में एक बार के उलट यहां दो महीने में दूसरी बार कार्रवाई, जेल में कोई बड़ा खेल तो नहीं?-साल में एक बार मुख्यालय के आदेश पर जेल में पुलिस और प्रशासन की जांच कार्रवाई होती है। इसी के तहत गत 17 सितंबर काे कलेक्टर के आदेश के बाद पुलिस ने सेंट्रल जेल में रेड डाली थी। डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों, अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक तलाशी ली थी। तब माेबाइल और सिम कार्ड बरामद कर अभियुक्त रमेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। तीसरे ही महीने में दूसरी बार जांच को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि कहीं जेल से कैदी किसी बड़े अपराध की साजिश तो नहीं रच रहे या जेल से ही काेई रैकेट तो नहीं चला रहे। बता दें, इस साल इन दो कार्रवाइयों से पहले पिछले साल अगस्त में सेंट्रल जेल की तलाशी के दौरान 14 मोबाइल मिले थे।

 

खबर 4 –  पहले चरण के चुनाव के लिए फतह स्कूल और आर्ट्स काॅलेज में पहुंची 1638 ईवीएमआज होगी सीलिंग

Udaipur. जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्याें के चुनाव काे लेकर जिला स्तर पर तैयारियां तेज हाे गई है। पहले चरण के चुनाव काे लेकर मंगलवार काे किशनपाेल स्थित फरासखाने से 1638 ईवीएम फतहस्कूल और आर्ट्स काॅलेज पहुंचाई। पहले चरण के लिए पांच पंचायत समिति क्षेत्रों में मतदान के लिए इन दाेनाें स्थानाें से 22 नवंबर काे मतदान दल रवाना हाेंगे और 23 काे मतदान हाेगा। ईवीएम प्रकाेष्ठ के प्रभारी बालमुकुंद असावा और जिला निर्वाचन शाखा के राजेंद्र राठाैड़ के निर्देशन में झाड़ाेल और फलासिया पंचायत समिति क्षेत्र के मतदान के लिए 602 ईवीएम फतहस्कूल पहुंचाई गई। जबकि काेटड़ा, सायरा और गोगुंदा पंचायत समिति क्षेत्र के मतदान के लिए 1036 ईवीएम आर्ट्स काॅलेज पहुंचाई गई। इनमें रिजर्व ईवीएम भी शामिल है। जिला निर्वाचन अनुभाग के प्रभारी माेहन साेनी ने बताया कि बुधवार काे ईवीएम की सीलिंग हाेगी। 22 नवंबर काे फतहस्कूल और आर्ट्स काॅलेज से ही मतदान दल रवाना हाेंगे और 23 काे पहले चरण का मतदान हाेगा। पहले चरण के चुनाव में झाड़ाेल पंचायत समिति क्षेत्र में 138, फलासिया क्षेत्र में 112, काेटड़ा में 197, सायरा 116 और गाेगुंदा में 118 बूथाें पर मतदान हाेगा। मतदान दलाें की रवानगी और मतगणना काे लेकर फतहस्कूल और आर्ट्स काॅलेज में दिन भर कार्मिक तैयारियाें में जुटे रहे। दाेनाें जगह पीडब्ल्यूडी और यूआईटी के इंजीनियर्स की टीमें भी सामान्य व्यवस्था के लिए लगाई गई है।

 

खबर 5 –  रात का पारा 2.4 डिग्री बढ़कर 18.60 डिग्री परतीन दिन में मावठ की संभावना,दाेपहर से पहले तक झीलाें के आसपास और खुले क्षेत्र में दिखा धुंध का असर

Udaipur. पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में कई जगह मावठ की बारिश हाेने के बावजूद उदयपुर मेें तापमान में लगातार बढ़ाेतरी का क्रम बना हुआ है। न्यूनतम तापमान में 2.4 डिग्री की और बढ़ाेतरी हाेने से सर्दी का असर थाेड़ा और कम हुआ है। हालांकि मंगलवार काे दाेपहर से पहले तक झीलाें के आसपास और खुले क्षेत्राें में धुंध का असर बना रहा। तीन दिनाें में उदयपुर सहित मेवाड़ में कुछ जगह हल्की बारिश हाेने का अनुमान है। माैसम विभाग के अनुसार बीती रात न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री रहा। एक दिन पहले न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री रहा था। दिन के तापमान में 4 डिग्री की कमी आई है।साेमवार काे अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री था जाे कि मंगलवार काे घटकर 26.6 डिग्री हाे गया। रात का पारा बढ़ने से सर्दी का असर थाेड़ा कम हुआ है। मंगलवार काे शहर में दिनभर बादल छाए रहे सुबह के समय नजारा ऐसा रहा मानाे बारिश का सीजन हाे। दाेपहर से पहले तक सज्जनगढ़ सहित फतहसागर के आसपास की पहाड़ियां धुंध की ओट मेें छीपी नजर आयी।

____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – 

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Get prepared to relate solely to like-minded singles

Get prepared to relate solely to like-minded singlesIf you...

Ready to simply take the leap? begin your adventure today

Ready to simply take the leap? begin your adventure...

Find the right match for you

Find the right match for youIf you are considering...

Get prepared to take your love life to the next level with “a local naughty

Get prepared to take your love life to the...