उदयपुर, । गोवरर्धन विलास थाना पुलिस ने हाइवे पर तलाशी के दौरान अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर चालक सहित दो जनों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की बाजार कीमत ५० लाख रूपये बताई जाती है।
जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा के निर्देश पर हाइवे पर चलाए जा रहे विशेष तलाशी अभियान के दौरान मंगलवार अपरान्ह मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस उप अधीक्षक गिर्वा अतार्उरहमान के निर्देशन में गोवर्धन विलास थानाधिकारी गोवर्धनलाल, हेड कास्टेबल लालाराम, भवरसिंह, कास्टेबल लोकेन्द्रसिंह, टीकाराम, सहदेव, वीरसिंह मय टीम ने काया चोकी से उन्दरी की तरफ जा रहे ट्रक को रोक पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम बद्रीलाल पुत्र नाथू जटिया एवं खलासी महेन्द्रसिंह पुत्र किशनसिंह राजपूत निवासी किया खैडा भीण्डर बताया। तलाशी लेने पर ट्रक में चंडिगढ निर्मित अवैध शराब के १६०० कर्टन पाये गये। इस पर पुलिस ने शराब से भरा ट्रक जब्त कर चालक सहित दो जनों को गिरप*तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि बद्रीलाल १० अप्रेल को उदयपुर से कोयले की चूरी से भरा ट्रक करनाल ले कर गया। जहां १९ अप्रेल को उसे मिले अज्ञात व्यक्ति ने १३हजार रूपये मेहनताना तय कर गुजरात ले जाने के लिए शराब भर के रवाना किया। मंगलवार को टीडी पहुचने पर ट्रक मालिक राकेश गौड के कहने पर ट्रक टीडी से वापस मोड कर काया से उन्दरी की तरफ ले गया।इस दौरान पुलिस ने रोक लिया। बरामद शराब की बाजार कीमत ५० लाख रूपये बताई जाती है।