सजी-धजी निकली गणगौर की सवारी
उदयपुर, पूर्बिया कलाल जागृति महिला संघ एवं पूर्बिया कलाल समाज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 5 दिवसीय गणगौर उत्सव का शुभारम्भ रात्रि जागरण के साथ हुआ जिसमें रातभर समाज की महिलाओं ने हाथीपोल स्थित समाज के नोहरे में भजन-किर्तन और नृत्य के आयोजन किये एवं गणगौर को वस्त्र आभूषण इत्यादि से सजाया। बुधवार को शाम 4 बजे नोहरे से सजी-धजी गणगौर को सीर पर धारण किये समाज की महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में गीत गाते हुए गणगौर घाट पहुंची और गणगौर ईशर को फुलो से पानी पिलाया।
यह जानकारी देते हुए महिला संघ की प्रवक्ता तरूणा पूर्बिया ने बताया कि मंगलवार की रातभर भजन कीर्तन के साथ गणगौर उत्सव का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर गणगौर को वस्त्र और आभूषण धारण कराये गये। महिलाओं ने नृत्य के आयोजन किये। इस अवसर पर समाज की सभी महिलाएं उपस्थित रही।
पूर्बिया समाज का 5 दिवसीय गणगौर उत्सव शुरू
Date: