उदयपुर. सबसे तेज स्पीड वाली अत्याधुनिक 4जी इंटरनेट सेवा लेकसिटी में दो महीनों में शुरू हो जाएगी। निजी टेलीकॉम कंपनी व नगर निगम के बीच इसका करार हुआ है। कंपनी शहर में 100 टावर लगाएगी, जिन पर 600 सीसीटीवी कैमरे और हाई मास्ट लाइटें भी लगाई जाएंगी। सीसीटीवी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। अभी शहर में दो जगहों पर सीसीटीवी कैमरे हैं, जिनसे पुलिस मदद लेती है।
कंपनी शहर के पार्क भी विकसित करेगी। निगम टावर के लिए आवश्यक सहयोग कंपनी को देगा। यह सुविधा शुरू करने वाली कंपनी रिलायंस के प्रतिनिधियों के अनुसार अभी टावर लगाने के साथ केबल बिछाई जा रही है। जून तक 4जी इंटरनेट लॉन्च करने का टारगेट है। राजस्थान सहित 19 राज्यों में एक साथ शुरुआत होनी है। प्रदेश में उदयपुर सहित 32 शहरों में काम चल रहा है, जो मई तक पूरा होने की संभावना है। टावर आमजन के लिए ज्यादा से ज्यादा उपयोगी साबित हो सकें, यही सोचकर हाई मास्ट लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई गई है।
भूपालपुरा ग्राउंड के पास लगा टावर।
2जी से अब 4जी तक
इंटरनेट की दुनिया में ‘जी’ यानी जेनरेशन और जेनरेशन गेप को समय के साथ 2जी, 3जी और अब 4जी नाम दिया गया है। वर्तमान में थर्ड जेनरेशन (3जी) इंटरनेट सुविधा दी गई है।जेनरेशन में फर्क बैंड विड्थ का होता है, जो कम्यूनिकेशन में गुणवत्ता देती है। सबसे बेहतर बैंड विड्थ आर्मी और सैटेलाइट के लिए रिजर्व होती है। सुरक्षा कारणों से आर्मी व सैटेलाइट के सिग्नल में व्यवधान नहीं हो, इसी वजह से इंटरनेट सर्विस में ज्यादा बैंड विड्थ नहीं दी जाती।
नगर निगम को टावर के बदले सिक्योरिटी व किराया
टावर पर विज्ञापन बोर्ड भी लगा सकेगा।
नगर निगम में 2 एमबीपीएस क्षमता का 4जी कनेक्शन निशुल्क दिया जाएगा।
निगम के पार्क कंपनी विकसित करेगी, जिससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी।
…और ये भी
निगम को फ्री कनेक्शन, पार्क कंपनी संभालेगी
शहर में 60 प्रतिशत काम हो चुका हैं। आम रास्तों, चौराहों के करीब लगे टावर पर हाईमास्ट लाइट से रात में पूरा शहर रोशन रहेगा। टावर पर लगे सीसीटीवी कैमरों से शहर की हलचल पर नजर रहेगी। सीसीटीवी का कंट्रोल रूम पुलिस की जरूरत के अनुसार स्थापित किया जाएगा। इससे कानून व्यवस्था में मदद मिलेगी।
कंट्रोल रूम
पुलिस की जरूरत के अनुसार बनेगा
अभी डोंगल से तीन घंटे की मूवी 20 मिनट में डाउनलोड होती है, जो 4जी में 2 मिनट लेगी।
इंटरनेट उपयोग के दौरान मूवी, सॉन्ग्स चलाते हुए स्ट्रीमिंग (बीच में आने वाली रुकावट) नहीं आएगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मोबाइल टू मोबाइल वीडियो कॉलिंग बेहतर तरीके से हो पाएगी।