उदयपुर. आरपीएससी द्वारा आयोजित राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) 2013 के 4676 अभ्यर्थियों के पात्रता प्रमाण पत्र जल्दी वेबसाइट पर जारी होगा। अभ्यर्थी इंटरनेट से ये प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग सचिव नरेश कुमार ठकराल के मुताबिक सेट 2013 में कुल 6235 अभ्यर्थियों को प्रोविजनली उत्तीर्ण घोषित किया गया था।
प्रथम एवं द्वितीय चरण की काउंसलिंग में पात्र पाए गए लगभग 4676 अभ्यर्थियों को पात्रता प्रमाण-पत्र आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र अपलोड किए जा रहे हैं। प्रक्रिया से अब अभ्यर्थी सीधे इंटरनेट से ई-मित्र कियोस्क, सीएससी कियोस्क से अपने प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी अपने फोटो पहचान पत्र के साथ ई-मित्र कियोस्क पर 15 रु. का शुल्क देकर प्रमाण पत्र ले सकेंगे।
4676 अभ्यर्थियों के सेट प्रमाण पत्र वेबसाइट पर जल्द
Date: