खान सुरक्षा महानिदेशालय उदयपुर के तत्वाधान में दिनांक 9 से 16 फरवरी तक क्षेत्र की विभिन्न भूमिगत खदानों में 43 वी खान सुरक्षा, स्वच्छता एवं सिलिकोसिस जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया । इस सप्ताह में भूमिगत खदानों का निरीक्षण किया गया व विभिन्न ट्रेड टेस्ट एवं प्राथमिक सहायता प्रतियोगिताओं का आयोजन दरीबा खान परिसर में किया गया जिसमें सभी भूमिगत खदानों के तकरीबन 200 प्रतियोगियों ने भाग लिया एवं प्रतियोगियों को विजेता घोषित किया गया । इस सप्ताह का समापन समारोह 1 मार्च को जावर माइंस के जावर स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनीष मुरकुटे डिप्टी डायरेक्टर जनरल थे एवं अध्यक्षता श्री लक्ष्मण सिंह शेखावत डायरेक्टर ऑपरेशन ने की। जावर माइंस मजदूर संघ के महामंत्री श्री लालू राम मीणा, श्री अशोक पोरवाल, निदेशक खान सुरक्षा , जावर डाइरेक्टर श्री बलवंत सिंह राठौड़ एंव खान सुरक्षा निदेशालय के अधिकारी इस कार्यक्रम में शरीक हुए आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनीष मुरकुटे ने आने वाले समय में भूमिगत खदानों में बढ़ते हुए मैकेनाइजेशन के कारण होने वाले खतरों एवं इनसे निपटने के उपायों के बारे में आगाह किया । भारत सरकार द्वारा महिला अभियन्ताओं को भी भूमिगत खानो में सुपरवाइजरी कार्य करने की अनुमति गत वर्ष से दी गयी और हिंदुस्तान जिंक ने इसमें एक अग्रणी भूमिका निभाई है। इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में कार्यरत महिला खनन अभियंताओं को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री मनीष मुरकुटे ने कहा कि उनका यह सपना है कि आने वाले समय में कोई महिला अभियंता माइंस मैनेजर के पद को भी सुशोभित करें ।
जावर माइंस मजदूर संघ के महामंत्री श्री लालू राम मीणा ने महिलाओ के लिए भूमिगत खदानों में विभिन्न ट्रेड्स में काम करने के लिए अनुमति प्रदान करने की अनुशंसा भारत सरकार से करने का अनुरोध किया। डायरेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह शेखावत ने इस मौके पर सुरक्षा महानिदेशालय को यह आश्वासन दिया कि आने वाले समय में बैट्री ऑपरेटेड मशीनो का इस्तेमाल भूमिगत खदानों मैं प्रायोगिक तौर पर बहुत जल्दी ही शुरुआत की जाएगी उन्होंने खदानों में खुले स्टॉपिंग एरिया को वेस्ट फीलिंग द्वारा भरकर ग्लोबल स्टेबलाइजेशन सुनिश्चित करने का आश्वासन भी दिया इस कार्यक्रम के कन्वीनर श्री ए के पोरवाल डायरेक्टर माइंस सेफ्टी ने बहुत कम समय में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड मैनेजमेंट को धन्यवाद दिया एवं महिलाओं को भूमिगत खदानों में अनुमति प्रदान किए जाने को 1 साल पूरा हो जाने के इस अवसर पर महिला अभियंताओं को बधाई दी
इस कार्यक्रम में जावर माइंस डायरेक्टर श्री बलवंत सिंह राठौड़ ने मुख्य अतिथि को हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड जावर माइंस का आदित्य स्वीकार करने के लिए आभार व्यक्त किया। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंहशेखावत साहब एवं बाहर से पधारे विभिन्न खदानों के प्रतिनिधियों एवं विशेष तौर पर महिला खनन अभियंताओं का स्वागत किया। इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के साथ काम कर रहे विभिन्न बिजनेस पार्टनर्स द्वारा 17 स्टालस लगाई गई जिसमें आधुनिक तकनीक युक्त मशीनों एवं विभिन्न नए-नए सुरक्षा साधनों का प्रदर्शन भी किया गया। स्टॉल्स के प्रदर्शन को मुख्य अतिथि द्वारा भी सराहा गया