उदयपुर, /आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अवैध मदिरा एवं मादक पदार्थो की रोकथाम रोकथाम के लिए बोले गए धावों एवं गश्त के दौरान 423 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ सामग्री बरामद की गई है।
आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि दिसम्बर माह में 777 साधारण, 20 विशेष, 73 बीएलसी तथा एक एनडीपीएस प्रकार के अभियोग दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान 29 हजार 620 बोतल भारत निर्मित विदेशी मदिरा, 645 बोतल बीयर, 2750 बोतल देशी मदिरा, 3468 बोतल नाजायज शराब, 2620 लीटर वाश, 05 लीटर स्प्रिट, 48 किलो डोडा पोस्त, जब्त किया गया है। माह में की गई कार्यवाही के दौरान 2 ट्रक, 4 कार, 2 ओटो, 8 मोटरसाईकिल, एक-एक स्कूटर व साईकिल भी जब्त कि गई है।