उदयपुर, शहर के गांधीनगर कोलोनी में शातिर बदमाश के मकान पर फायरिंग एवं तोड फ़ोड करने वाले ४ बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
अम्बामाता थाना पुलिस ने २४ दिसंबर सांय गांधीनगर मल्ला तलाई निवासी दिलिप ढोली (पंवार) के घर में घूस तोडफ़ोड करने तथा फायरिंग करने के आरोपी चूडीगरों का मोहल्ला निवासी मोहम्मद हुसैन पुत्र मोहम्मद युसुफ कुंजडा, कुंजरवाडी निवासी मोहम्मद वसीम उर्फ़ चिमनी उर्फ़ जैक पुत्र मोहम्मद अकरम कुंजडा, फारूख आजम कोलोनी निवासी मोहिन अख्तर उर्फ़ मोनू पुत्र अरशद काजी, रजा कोलोनी निवासी जावेद अख्तर पुत्र मोहम्मद गनी को गिरफतार किया। जबकि शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि २४ दिसंबर सांय मुखर्जी चौक निवासी हिस्ट्रीशीटर इमरान कुंज$डा ने एक लाख रूपये की मांग को लेकर अपने साथियों के साथ अम्बामाता थाना क्षेत्र गांधीनगर निवासी दिलीप पंवार (ढोली) के घर पहुंच कर उत्पात मचाया। इन समाज कंटकों ने दिलीप के परिजनों के साथ मारपीट कर एक बालिका पर बीयर की बोतल से प्रहार कर घायल कर दिया। वहीं हवाई फायर करते हुए वहां खडे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान यह उचक्के दिलीप के पडौसियों के दरवाजों पर जाकर रिवाल्वर बताते हुए गवाही देने की स्थिति में नतीजा भुगतने की चेतावनी भी देते रहे। यहां से ताण्डव कर यह गिरोह मुखर्जी चौक पहुंचा जहां कुख्यात अपराधी आजम के चाचा इकबालुद्दीन के अण्डे के थैले को क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज सिंह, पुलिस उप अधीक्षक (पश्चिम) दयानंद सारण, अम्बामाता थानाधिकारी रणमल मय टीम ने घटनास्थल पहुंच कर मौका निरीक्षण कर ४ खाली कारतूस एवं क्षतिग्रस्त वाहन को बरामद कर बदमाशों को धर दबोचने के लिए शहर में नाकाबंदी कराई थी। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अधिकारी दयानंद सारण ने इमरान कुंजडा, मोहम्मद हुसैन, जावेद अख्तर, मोईन अख्तर उर्फ़ मोनू, मोहम्मद वसीम उर्फ़ चिमनी उर्फ़ जैक, सद्दाम व साथियों की लिप्तता पाये जाने पर बदमाशों की तलाश में टीमें गठित की थी।