उदयपुर। उदयपुर जिले में मुख्यमंत्री सहायता कोष के तहत विभिन्न दुर्घटनाओं के मृतकों के आश्रितों एवं घायलों को चार लाख २२ हजार की सहायता मंजूर की गई है। जिला कलेक्टर आशुतोष पेडणेकर के अनुसार अलीपुरा (गिर्वा) निवासी मृतक अनूप स्टेफिन जेकब के पिता चाको केपी को 50 हजार, गोगुंदा के मादाखेड़ा निवासी मृतक इंदरलाल भील की पत्नी लक्ष्मीबाई एवं बगडंूडा निवासी मृतक बाबूलाल लोहार की पत्नी गोपीबाई को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। बडग़ांव के चित्रकूटनगर निवासी मृतक सोनू के पिता रमेशचंद्र खारोल को 50 हजार, वल्लभनगर के धामणिया निवासी मृतक डालू की पत्नी बाबूड़ी को 50 हजार, सराड़ा के पाड़ला निवासी मृतक महेंद्र कुमार के पिता नरेंद्र कुमार, खेरकी निवासी मृतक रतना की पत्नी नानी तथा मृतक शंकर की पत्नी संगीता को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त घायलों में डूलावतों का गुड़ा (बडग़ांव) निवासी गणेशी के पति दीपलाल को एवं शांता के पिता हीराराम को दो-दो हजार रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4.22 लाख की सहायता
Date: