4 लेडी दु: शासन ने लड़की की इज्ज़त की तार-तार

Date:

उदयपुर , चंडीगड़ , आज पाश्चात्य संस्कृति का पिछा करते करते , हम उस संस्क्रती की उन अन्न्धेरी गलियों में आगये हे जहा भारतीय संस्कृति का दम घुट गया , भारतीय नारी जो शर्म , सफलता , और संस्कृति का प्रतीक मानी जाती हे , लेकिन इस सफलता के उजाले पीछे कुछ अँधेरा भी हे जो , सारी भारतीय नारी के मान सम्मान को कलंकित कर रहा हे ,

ऐसी ही कुछ शर्मनाक घटना सिटी ऑफ़ ब्यूटीफुल कही जाने वाली चंडीगड़ में घटी जिसमे चार लड़कियों ने ही एक बेबस लड़की की इज्ज़त सरे आम उतार कर तार-तार कर दी उसको पिटा और ये ही नहीं उसके कपडे उतार कर उसका अश्लील एम् एम् एस बना कर सरे आम कर दिया इन लडकियों की घिनोनी हरकत आप विडिओ में देख सकते हे ,

watch?v=HT5GtE1_siI&feature=related

चंडीगड़ में पिछले दिनों चार लड़कियों ने एक अन्य लड़की को कार में बैठा कर . पञ्च कुला से.4 में एक होटल के पीछे ले जा कर उस के साथ मारपीट की , उसके पेसे छीने उसका मोबाईल भी लेलिया और इतने से ही उनका जी नहीं भरा तो उस लड़की के कपडे उतार कर उसका एम्एम्एस बना कर सब में फेला दिया , ये चारों लडकिया पञ्च कुला में बतोर पीजी रहती हे , और जिसके साथ वारदात हुई वह लड़की भी वही पञ्च कुला में रहती हे ,

क्या हे एम् एम् एस में ,

वारदात 26 सितंबर दोपहर करीब 2 बजे की है। एमएमएस में चार लडकिय एक अन्य लड़की को एक सफेद रंग की मारुति कार में बिठाया गया है। कार में वे चार लड़कियां उस लड़की को पीटती हैं। उसका मोबाइल फोन छीन लिया जाता है। उसके बाद लड़कियां कार में ही उसकी जेब से पैसे निकालना चाहती हैं। रीना के विरोध करने पर उसे कार से बाहर उतारा जाता है और गालियां दी जाती हैं। फिर उसकी पिटाई की जाती है और जेबों की तलाशी ली जाती है। इस दौरान 1000 रुपये निकलते हैं, जो लड़कियां अपनी जेब में रख लेती हैं। रीना कहती है कि पैसे उसके नहीं, मां के हैं, फिर भी उसे पीटा जाता है। रीना के कपड़े उतारकर एमएमएस बनाया जाता है।

जिस लड़की को पिटा गया उसने बदनामी के दर से पुलिस में शिकायत नहीं की ,

इधर पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आने पर पुलिस भी बेबस हे.

 

 

लेडी दु : शासन प्रियंका , कशिश , शालू और आंचल जिंदल

1 COMMENT

  1. is prakar ka kand gudli [mavli] me hua to report police k dwara ki gayi or 23 jane aaj 20 dino se mavli jail me band he to ek hi kam k liye do tarha ke kanoon kyon

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Motherless.com Review | LUSTFEL

Motherless.com is among those...

Enjoy enjoyable and engaging conversations inside our bi guy chat room

Enjoy enjoyable and engaging conversations inside our bi guy...

Benefits of cross dressing dating

Benefits of cross dressing datingThere are many benefits to...