१६ देहदान व ८० नेत्र दान करने व्यक्तियों ने भरा संकल्प पत्र
रक्तदाताओ का ट्रस्ट ने किया सम्मान
उदयपुर, १७ मार्च (का.सं.)। श्रीमती उषा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित पांचवें रक्तदान शिविर में करीब ३९९ लोगों ने रक्तदान किया। ट्रस्ट द्वारा अब तक लगाए गए पांच शिविर में रक्तदाताओ ने करीब १२७० यूनिट रक्तदान किया है। शिविर में १६ देहदान व ८० नेत्रदान करने वाले व्यक्तिओ का सम्मान किया गया एवं उनके संकल्प पत्र भरवाए गए।
ट्रस्ट के अध्यक्ष बलवंत सिंह कोठारी ने शिविर का उद्घाटन प्रात: ८ बजे किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री अरिहंत मार्गी जैन महासंघ, राष्ट्रीय नई दिल्ली के अध्यक्ष अजय ललवानी, जिला प्रमुख मधु मेहता, उद्योगपति एवं समाजसेवी धीरेन्द्र सचान आदि उपस्थित थे।
कोठारी ने बताया कि ट्रस्ट की स्थापना २००९ में मानव सेवा के उद्देश्य को लेकर की गई थी। वर्ष २००९ में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में १४२ यूनिट, वर्ष २०१० में १६६, वर्ष २०११ में २१६ व वर्ष २०१२ में ३५७ रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। हर वर्ष रक्तदाताओ की संख्या को बढते देखते हुए ट्रस्ट द्वारा इस करीब ५०० यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया था। शिविर में करीब ३९९ रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। रक्तदान के पश्चात ट्रस्ट द्वारा रक्तदाताओ का सम्मान किया गया।
रक्तदान शिविर एम.बी. राजकीय चिकित्सालय के डॉ. चन्द्रमाथुर, सरल ब्लड बैंक के डॉ. एस.एस. सुराणा तथा लोकमित्र ब्लड बैंक के डॉ. आ.पी. किनरा की टीम के सानिध्य में २ बजे तक चला । कार्यक्रम में प्रकाश जैन, दिनेश जैन, जयचन्द लाल सुखाणी, डॉ. धर्मेश जैन, श्रीमान रविन्द्रपाल सिंह कप्पु, श्रीमती राखी माली, दीपक चित्तौडा सहित ट्रस्ट के कई सदस्यों ने रक्तदान में सहयोग किया।