उदयपुर – थर्ड वेस्टर्न एचओजी राइड के तहत तीन दिन तक लेकसिटी में हार्ले डेविडसन के 350 राइडर्स ने जमकर धमाल मचाई। इसमें लाइव रॉक म्यूजिक, बर्न आउट जोन, हार्ले डेविडसन की नवीनतम मर्चेंडाइज का प्रदर्शन, टैटू जोन, मोटरसाइकिल वर्कशॉप, कुश्ती प्रतियोगिता सहित कई अन्य गतिविधियां रखी गई। प्रमुख आकर्षण थी बेस्ट कस्टमाइज्ड मोटरसाइकिल की प्रतियोगिता। नाइन ब्रिजेस चैप्टर अहमदाबाद के श्रीकांत पाणिकर ने कहा कि देशभर में यात्रा का अनुभव बेहतरीन था, लेकिन राजस्थान यह जादुई हो गई क्योंकि यहां का भूगोल बिल्कुल अलग है। तीन दिन सिर्फ मोटरसाइकिल चलाना, साथी चालकों के साथ मौज-मस्ती करना और ढेर सारी उत्साहजनक गतिविधियों ने एचओजी राइड के आकर्षण को और बढ़ा दिया।
हार्ले डेविडसन के 350 राइडर्स ने मचाई धमाल
Date: