उदयपुर। रसद विभाग ने सूरजपोल क्षत्र से धौलपुर से आ रही एक बस से लाखों रूपए का मावा पकड़ा है। इस माव के नकली होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार रसद विभाग के अधिकारियों को अवैध रूप से नकली मावा उदयपुर आने की सूचना मिली। इस सूचना पर अधिकारियों ने नंदू ट्रावेल्स की
बस को रूकवाया। पूछताछ में बस चालक विजय पुत्र राधेश्याम राव निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी होना बताया। अधिकारियों ने मावे से भरी इस बस को सूरजपोल थाने पर लेकर गए। बस में से 100 मावे की टोकरियां उतारी गई। जिसमें प्रत्येक मावे की टोकरी का वजन करीब 35 किलों है। रसद विभाग के अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए मौके पर चल प्रयोगशाला की टीम को बुलाया और मावे की सैम्पलिंग लेते हुए जांच करवानी शुरू कर दी। यह मावा शहर के मोहन मावा भण्डार की 33 टोकरिया, लक्ष्मी मावा भण्डार की 40 टोकरिया, नारायण मावा भण्डार की 10 टोकरियां, प्रदीप मावा भण्डार की ६ टोकरियां, रवि मावा भण्डार की 8, नागदा मावा भण्डार की 3 टोकरियां है। जिनकी जांच की जा रही है। मावे के पकडऩे पर थाने के बाहर व्यापारियों की भीड़ लग गई है।