राज्य सरकार ने रविवार देर रात आदेश जारी कर 34 आरएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। इसमें कई अधिकारियों के हाल ही में किए गए स्थानांतरण को निरस्त कर नए पदों पर लगाया गया है। इसके अलावा मोहन सिंह चारण, चिमनलाल मीणा, राकेश कुमार शर्मा प्रथम, प्रकाश चंद जाट के पिछले दिनों किए गए स्थानांतरण को निरस्त कर दिया गया है। आदेशों में कहा गया है कि सभी अधिकारी वर्तमान पदों से कार्यमुक्त होकर तत्काल नवीन पद का कार्यभार ग्रहण करें।
किसे कहां लगाया
भगवत सिंह देवल — उपखंड अधिकारी नादौती (करौली)
नरेंद्र कुमार थोरी– उपखंड अधिकारी श्रीमाधोपुर (सीकर)
नाथू सिंह राठौड़– उपखंड अधिकारी दौसा
राजवीर सिंह यादव– उपखंड अधिकारी फलौदी जोधपुर
रविंद्र कुमार शर्मा –उपखंड अधिकारी अंता (बारां)
हीरालाल वर्मा — उपखंड अधिकारी पीपड़ सिटी (जोधपुर)
इंदाराम मेघवंशी– उपखंड अधिकारी देसूरी (पाली)
रामेश्वर लाल मीणा– उपखंड अधिकारी परबतसर (नागौर)
अशोक कुमार– चतुर्थ उपखंड अधिकारी खींवसर (नागौर)
कैलाशचंद्र — उपखंड अधिकारी श्रीगंगानगर
अल्का विश्नोई– प्रोटोकॉल अधिकारी जयपुर
बृजमोहन नोगिया– उपखंड अधिकारी धरियावाद (प्रतापगढ़)
मुरलीधर मीणा– उप परियोजना अधिकारी टीएडी प्रतापगढ़
ज्योति चौहान– उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जयपुर
राजपाल सिंह — अतिरिक्त जिला कलक्टर नोहर (हनुमानगढ़)
बाबूलाल यादव –उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सतर्कता जयपुर
जयवीर सिंह– उपखंड अधिकारी हिंडौली (बूंदी)
मोडूदान देथा — सचिव नगर विकास न्यास कोटा
नरेंद्र गुप्ता– उपायुक्त प्रशासन वाणिज्यिक कर विभाग कोटा
आराधना सक्सेना –राजस्व अपील अधिकारी कोटा
सत्यनारायण लाठी– रजिस्ट्रार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी
विश्वविद्यालय उदयपुर
शांतिलाल नागदा– भूप्रबंध अधिकारी उदयपुर
रेणु जयपाल — रजिस्ट्रार महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर
राकेश कुमार जायसवाल — अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अजमेर
सत्तार खान– उपायुक्त सीएटी आईजीएनपी बीकानेर
जगदीश चंद पुरोहित– अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आबकारी विभाग बीकानेर
अनिल कुमार वाष्णेüय– कुलसचिव बृज विश्वविद्यालय भरतपुर
हरि सिंह मीणा– प्राधिकृत अधिकारी जेडीए, जयपुर
बीना महावर– उपखंड अधिकार लक्ष्मणगढ़ (अलवर)
बुद्धराम डेलू– अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आबकारीविभाग जोधपुर
भवानी सिंह पालावत– उपसचिव नगर विकास न्यास कोटा
प्रभा व्यास — सहायक कलेक्टर चौमूं ( जयपुर)
भागीरथ राम विश्नोई– मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद पाली
महावीर खराड़ी– आयुक्त नगर निगम उदयपुर