२७ यात्रियों की जान बची
उदयपुर, चिरवा के घाटे में गुरूवार को यात्रियों से भरी एक बस खाई में लटक गई। बस में सवार २७ यात्रियों को बडी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार बालाजी ट्रावेल्स कि बस उदयपुर से भीलवाडा कि तरफ जारही थी। बस चिरवा के घाटे में भेरुजी मंदिर के आगे एक ट्रक को ओवर टेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और पचास फीट गहरी खायी में सवारियोंं सहित आधी से ज्यादा लटक गयी। बस में बैठी २७ सवारियों की जान अटक गयी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आधी बस हवा में इधर उधर झूलती रही कई आने जाने वाले वाहन और ट्रक रुक गए और सवारियों को बचाने कि जुगत में दौ$ड पडे जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा दो घंटे कि मशक्कत के बाद २७ सवारियों को बस से नीचे उतारा। किसी भी सवारी को चोट लगाने की कोई जानकारी नहीं है। बाद में हवा में लटकती हुई बस को भी क्रेन की मदद से सडक पर सही खडा किया गया।