झुलसी बालिका की मौत
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
एसपी ने किया मौका निरीक्षण
उदयपुर। जिले के झाडोल कस्बे के नान्दवेल गांव निवासी बालिका की झुलसने से मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका के चलते अज्ञात दो व्यत्ति* के खिलाप* दर्ज करवाया मामला। घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक ने किया मौका निरीक्षण
सूत्रों के अनुसार झाडोल थाना क्षैत्र नान्दवेल गांव निवासी विद्या (११) पुत्र प्रेमचंद लौहार को बुधवार रात में झुलसी अवस्था में एम बी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां उसकी मौत हो गई। बुधवार को विद्या घर पर अकेली थी तथा परिजन बाहर गए थे। परिजनों के अनुसार सांय आए दो अज्ञात बदमाश विद्या का मुहदबा कर उस पर केरोसिन उण्डेल कर लगा कर प*रार हो गए। हादसे को देख ग्रामीणों ने आब पर काबू कर उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय में पहुचाया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गर्ठ। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रारंभिक अनुसंधान में पता चला कि बुधवार को विद्या घर पर अकेली थी। सांय वह खाना बनाने के लिए चूल्हीे में केरासिन उण्डेल कर आग लगा रही थी। इस दौरान वह चपेट में आ गई। आग लगने पर दौड कर वह बाथ रूम की तरप* गई वहां पानी नहीं मिलने पर दौडती चिल्लाती हुई पडोसी के मकान के बाहर पहुची। चिल्लाने की आवाज सुनकर आए ग्रामीणों ने आग पर काबू कर उसे उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय पहुचाया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लांबा एवं अतिरित्त* पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हनुमान प्रसाद मीणा, पुलिस उप अधीक्षक गणपतलाल मय जाप्ता ने घटना स्थल पहुच कर मौका निरीक्षण किया। इस मामले में अनुसंधान के लिए एप*एस एल टीम ने मोके पर पहुच कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाप* हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
झुलसी बालिका की मौत
Date: