एक लाख रुपए में तय हुआ मौताणा, खेरवाड़ा के बायड़ी गांव का मामला
उदयपुर। खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के बायड़ी गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत के बाद उसका शव २४ घंटे तक मौके पर ही पड़ा रहा। दोनों ही पक्षों में मौताणे की वार्ता आज सुबह पूरी हुई। इसके बाद पुलिस ने शव को खेरवाड़ अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टामार्टम नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच में लगभग एक लाख रुपए में मौताणा राशि तय हुई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि बायड़ी निवासी ऑटो चालक रणजीत (25) पुत्र गौतमलाल गरासिया कल दोपहर ऑटो लेकर खेरवाड़ा से अपने गांव जा रहा था। उसी दौरान गांव के बाहर निकलते ही मुख्य सड़क पर सामने से आ रही एक स्कूल बस ने ऑटो को चपेट में ले लिया। हादसे में चालक बस और ऑटो के बीच फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को खेरवाड़ा अस्पताल में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों सहित लगभग १०० से अधिक लोग खेरवाड़ा अस्पताल पहुंच गए, जहां से शव को पुन: घटनास्थल पर ले गए और मौताणे की मांग करने लगे। माहौल उग्र होता देख खेरवाड़ा उपखंड अधिकारी चांदमल, तहसीलदार बालकृष्ण, थानाधिकारी हजारीलाल, बावलवाड़ा थानाधिकारी धनराज और ऋ षभदेव थानाधिकारी गोविंदसिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे, जहां दोनों ही पक्षों में समझाइश शुरू हुई, लेकिन देर रात के दोनों के बीच में कोई भी समझाइश नहीं हो पाई। दोनों पक्षों में आज सुबह पुन: वार्ता शुरू हुई, जो कि दोपहर तक चलने के बाद एक लाख रुपए में समझाइश हुई। दोनों पक्षों में समझाइश के बाद एक लाख रुपए में मौताण तय हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। समाचार लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। पुलिस ने मौके से बस को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
२४ घंटे तक मौके पर ही पड़ा रहा ऑटो चालक का शव
Date: