udaipur
udaipur अमेरिका में पिछले हफ्ते हथियारबंद लुटेरों ने एक बेशकीमती स्ट्राडिवारियस वायलिन लूट लिया था। पुलिस ने गत गुरुवार को मिलवाकी के एक घर की अटारी में एक सूटकेस में छिपे करोड़ों रुपए के कीमती इस वायलिन को जब्त कर लिया है।
एक अनुमान के अनुसार 300 साल पुराने इस वायलिन की कीमत 31 करोड़ रुपये से अधिक है। बदमाशों ने पिछले महीने इसे एक कंसर्ट के बाद वायलिन वादक फ्रैंक अलमोंड से छीन लिया था। एक व्यक्ति ने इस वायलिन का पता बताने वाले को 62 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
अनुमान है कि इस वायलिन की कीमत 5 मिलियन डॉलर (करीब 31 करोड़, 20 लाख रुपये) है। अलमोंड ने इस लिपिंस्की स्ट्राडिवारियस वायलिन को इसके मालिक से 2008 से उधारी पर लिया था। इसे 1715 में बनाया गया था।
लिपिंस्की उन 600 वायलिन, विओलास और सेलोस में से एक है, जिनहें इटली के कलाकार एंटोनिया स्ट्राडिवारियस ने बनाया था। बीबीसी के अनुसार पिछले दिसंबर में इसी तरह का एक स्ट्राडिवारियस वायलन की नीलामी 2.3 मिलियन डॉलर (14 करोड़ 35 लाख रुपए)में हुई थी।
300 साल पुराने 31 करोड़ के वायलिन का सुराग देने वाले को मिलने थे 62 लाख
Date: