उदयपुर। राजस्थान डांस एकेडमी और इन न्यूज की ओर से लोक कला मंडल में आयोजित नचले-२०१३ में डांसप्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम को देखने के लोक कला मंडल पूरा खचाखच भरा था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान थी। कार्यक्रम मेंबतौर अतिथि छात्र संघर्ष समिति के संरक्षक सूर्यप्रकाश सुहालका, इन न्यूज के संपादक मनु राव, नारायणसिंह राव थे। अध्यक्षता राजस्थान डांस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गोस्वामी ने की। इस कार्यकर्म को अपने मन मोहक अंदाज में होस्ट किया RJ जीत ने ! शामसाढ़े सात बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में सबसे पहले नन्हें बच्चों ने एकल नृत्य कर सबका मन मोह लिया। इसके बाद एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां हुई, जिन्होंने सभी को देर रात तक बांधे रखा।नचले-२०१३ का फाइनल गुरुवार शाम को आयोजित किया गया, जिसमें १७ डांसरों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कुल दो सौ डांसरों ने हिस्सा लिया था। डांसरों के उम्र के हिसाब से तीन ग्रुप बनाए गए,जिनमें एक ग्रुप तीन से छह, सात से 12 के और तीसरा १३ से 22 आयु वर्ग का था। इसमें तीन से छह ग्रुप में चित्तौड की ख्वाईश फस्र्ट, उदयपुर की यति सेकंड, उदयपुर की सोमिया थर्ड, ७ से १२ के ग्रुप में उदयपुर की सृष्टि फस्र्ट, सेकंड चित्तौड़ की तन्वी, थर्ड नंबर पर बांसवाड़ा का मुकेश बिष्ट, १३ से २२ ग्रुप में उदयपुर का कृष्णा फस्र्ट, थर्ड ऋतु रहे। इस कार्यक्रम के कॉ-स्पोंसर स्टेप बाई स्टेप, मेघा इंफिनिटी,एनआईसीसी, नंदगंगा, नक्शा घर, प्रताप क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी, अनुष्का एकेडमी, रोशन टीवीएस, विनायक साउंड, न्यू मंगल टेंट हाउस, मातेश्वरी कार बाजार, लेकसिटी मॉल, ऑरियंटल पैलेसआदि थे।