.दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर पुणे,लुधियाना,अहमदाबाद,लखनऊ,इंदौर,भोपाल और चण्डीगढ़ में भी मेट्रो रेल चलाने के एक महत्वाकांक्षी प्रस्ताव पर केंद्र सरकार विचार कर रही है।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमल नाथ ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम 20 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में मेट्रो रेल के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) की समीक्षा कर रहे हैं।” विभिन्न राज्यों के लिए डीपीआर दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा तैयार किया जा रहा है। कमल नाथ ने संवाददाताओं को बताया,”पुणे,लुधियान,अहमदाबाद और लखनऊ के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है जबकि इंदौर,भोपाल और चण्डीगढ़ के लिए रिपोर्ट की तैयारी जारी है।” मंत्री ने कहा कि नागपुर में मेट्रो चलाने के उद्देश्य से डीपीआर प्राप्त करने के लिए मंत्रालय महाराष्ट्र सरकार से बातचीत कर रहा है।