अवैध वसूली के 2.65 लाख मिले, जिला कलेक्ट्रेट में ‘वोट नु मेरियु’ (दीपदान) कार्यक्रम हुआ आयोजित || Wagad Post Bulletin || 13-11-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – अवैध वसूली के 2.65 लाख मिलेपरिवहन एसआई सहित 4 गिरफ्तार,खिंवाड़ा निवासी परिवहन उपनिरीक्षक छगन मेघवाल काे भी पकड़ा

खबर 2 डंगरपुर में पंचायत राज आम चुनाव 2020 मतदान जागरूकता अभियान को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में वोट नु मेरियु‘ (दीपदान) कार्यक्रम हुआ आयोजित

खबर 3शिक्षकों ने समस्याओं के लिए सौंपा ज्ञापन

खबर 4मार्च का स्थगित वेतन दिलाने- वेतनमान में कटौती बंद करने के लिए दी गिरफ्तारी

खबर 5कलिंजरा थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन नहीं किया ताे बेटों और पत्नी ने पीटा

………………………………………………………………………………………………………………………..

खबर 1 – अवैध वसूली के 2.65 लाख मिलेपरिवहन एसआई सहित 4 गिरफ्तार,खिंवाड़ा निवासी परिवहन उपनिरीक्षक छगन मेघवाल काे भी पकड़ा

Udaipur.  एसीबी ने गुरुवार को देर रात रतनपुर चेकपोस्ट पर कार्रवाई कर परिवहन विभाग में चल रही घूसखोरी का पर्दाफाश किया। इस मामले में एसीबी ने एक परिवहन इंस्पेक्टर और 5 गार्ड को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो लाख 65 हजार से ज्यादा की राशि जब्त की। एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि रतनपुर चेक पोस्ट पर लगातार बड़ी मात्रा में वाहन चालकों से अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थी। इस पर कार्रवाई करने के लिए एडीजी एमएन दिनेश को निर्देश दिए।उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी कोटा ठाकुर चंद्रशील कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई की। टीम ने गुरुवार रात आठ बजे रतनपुर चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग के उड़न दस्ते के एक गार्ड को ट्रक चालक से अवैध रूप से राशि वसूलते रंगे हाथ पकड़ा। इसके अलावा चेकपोस्ट एक और दो पर जांच की तो परिवहन उपनिरीक्षक छगन मेघवाल और दलालों के पास से दो लाख 65 हजार की राशि जब्त की। देर रात तक एसीबी की टीम जांच में जुटी हुई थी। एसीबी ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें परिवहन उपनिरीक्षक छगन मेघवाल निवासी खिंवाड़ा पाली, गार्ड जितेन्द्रसिंह निवासी गैहरी अलवर, महिपालसिंह निवासी तिलक विहार गोकुलपुरा जयपुर, पूरनसिंह निवासी डूडिया नागौर को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में दलाल नेपालसिंह निवासी जादोज सीकर, राजपालसिंह जैसाबोरा जयपुर, दीपकसिंह निवासी गार्निया, पाली, जयंतीलाल दमोनी निवासी बिछीवाड़ा प्राइवेट सहायक को डिटेन किया है।उल्लेखनीय है कि रतनपुर बॉर्डर पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली के मामले पहले भी उजागर हाेते रहे हैं। बॉर्डर चेकपोस्ट होने के कारण यहां पर दिनभर में हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। कई बार जनप्रतिनिधियों ने भी परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को अवैध वसूली करते पकड़ा था।इसके चलते पहले एक बार भारी विवाद भी हुआ था और उस समय ऑडियाे वायरल होने के कारण इस मामले ने तूल भी पकड़ा। हैरानी की बात है कि रतनपुर बॉर्डर पर पिछले छह माह के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन भी पकड़ा गया है। इस पूरे मामले में भी चेकपोस्ट पर कार्यरत अधिकारियों की भूमिका पर कई बार गंभीर सवाल भी उठे हैं। यहां पर लगने के लिए भी बड़े स्तर पर लेेनदेन की बात समय-समय पर सामने आती रही है।

 

खबर 2डंगरपुर में पंचायत राज आम चुनाव 2020 मतदान जागरूकता अभियान को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में वोट नु मेरियु‘ (दीपदान) कार्यक्रम हुआ आयोजित

Udaipur. डंगरपुर में पंचायत राज आम चुनाव 2020 मतदान जागरूकता अभियान को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में ‘वोट नु मेरियु‘ (दीपदान) कार्यक्रम गुरूवार सायं को आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान स्वीप प्रकोष्ठ अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने दीप जलाकर स्वीप कार्यक्रम का आगाज किया। नन्हीं बालिकाएं आरवी और आर्ची ने दीप और मेरियु को पकड़कर स्वीप कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कहा कि आज ‘दिवारी काल दिवारी मेरज्यु।‘ नन्हीं बालिकाओं ने छोटे-छोटे संवादों यथा ‘एक वोट की कीमत तुम क्या जानो काका एक वोट से तो तस्वीर ही बदल जाती है‘, के माध्यम से मत का महत्व बताया। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओला ने कहा कि ‘‘मजबुत लोक तंत्र-सब की भागीदारी‘‘ ही स्वीप का प्रमुख लक्ष्य है एवं निर्वाचन के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिये प्रोत्साहित करके सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। स्वीप प्रकोष्ठ अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली, ‘वोट नु मेरियु‘ का आयोजन कर लोगों का जागरूक करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंणीलाल छगन, जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धनलाल यादव, सीबीईओ गटूलाल अहारी, भूपेन्द्र देवला, लोकेश परमार, मयूर गर्ग मौजूद रहे। संचालन महेश व्यास ने किया।

 

खबर 3शिक्षकों ने समस्याओं के लिए सौंपा ज्ञापन

Udaipur. शिक्षक संघ सियाराम ने गुरुवार काे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर पंचायती राज के चुनाव में शिक्षकों, कार्मिकों की डयूटी लगाने एवं प्रति वर्ष की तरह बोनस पूर्ण रूप से नकद देने की मांग की है। प्रवक्ता हैरी रावल ने बताया की वर्तमान वैश्विक महामारी कोवीड 19 के बढ़ते संक्रमण के कारण पंचायती राज चुनाव में 55 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षकों, कार्मिकों की डयूटी नहीं लगाई जाए। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्मिकों को दीपावली बोनस देने का आदेश जारी किए गए उसमें बोनस का 75 प्रतिशत राशि जीपीएफ खाते में जमा कराने के आदेश से शिक्षकों में निराशा है।

 

खबर 4मार्च का स्थगित वेतन दिलाने- वेतनमान में कटौती बंद करने के लिए दी गिरफ्तारी

Udaipur. कर्मचारियों की 15 सूत्री मागाें काे लेकर बुधवार काे अखिल राजस्थान संयुक्त महासंघ के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दी। महासंघ के आह्वान पर सुबह 10 बजे से महासंघ से जुड सभी संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य कलेक्ट्री गेट के बाहर एकत्रित हुए। जहां पर पदाधिकारियों ने राज्य सरकार की ओर से की जा रही मनमानी के खिलाफ अपनी वार्ता प्रस्तुत की। उन्होंने बताया की काेराेनाकाल में सबसे ज्यादा कार्य कर्मचारियों ने किया है। इसके बावजूद उनके वेतन काे काटने के लिए स्वीकृति नहीं ली गई। अध्यक्ष धनेश्वर पंडया ने बताया की काेविड-19 में मार्च माह में स्थगित किए गए वेतन काे जल्द दिया जाए। अगस्त से हर माह हाे रही कटौती काे खत्म किया जाए। उपार्जित अवकाश का नकद भुगतान कर बोनस जल्द दिलाया जाए। कर्मचारियों के वेतन से की जा रही वसूली काे बंद किया जाए। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों एवं पूर्व में चल आ रही विसंगतियों के निराकरण के लिए गठित सामंत कमेटी की रिपोर्ट काे सार्वजनिक किया जाए। कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश के अधिकार काे बहाल किया जाए। राज्य के बाेर्ड, निगम, स्वायतशासन संस्थानों के कर्मचारियों काे सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाए। कर्मचारी महासंघ और सरकार के मध्य लागू हुए समझाते काे जल्द लागू किया जाए। कर्मचारियों की वित्तीय व गैर वित्तीय मांगाें के निराकरण के लिए संबंधित विभागों के मंत्री व विभागाध्यक्ष की कर्मचारियों संगठनों से द्विपक्षीय वार्ताएं जल्द हाे। नरेगाकर्मी, आंगनबाड़ी कार्मिक, पेराटीचर्स, आंगनबाड़ी कार्मिक, मिड-डे-मील वर्कस, शिक्षाकर्मी काे नियमित किया जाए। इसके बाद कर्मचारियों ने प्रदेश संगठन के आह्वान पर गिरफ्तारी दी। इसके तहत पदाधिकारियों और कार्मिकों ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस के वाहनों में बैठाकर उन्हें साबेला तालाब के पास लेकर वापस छाेड़ दिया गया। इस अवसर पर वीरभद्रसिंह मांडव, मांगीलाल पंचाल, मणिलाल मालीवाड़, दिनेश प्रजापति, लक्ष्मी जैन, राजेश्री चाैहान, धर्मेंद्र जैन, लीलाराम भगाेरा, सलीम खां चावड़ा, नारायणलाल अहारी, जहीर खां, राजेंद्रसिंह चाैहान, कांतिलाल कटारा, दयालसिंह, दशरथ काेटेड़, रमेश खेती, उमरावसिंह, डूलेसिंह, घनश्यामसिंह, हीरालाल गामाेट सहित सदस्य मौजूद थे। संचालन महामंत्री बंशीलाल कटारा, हेमंत कुमारी खराड़ी ने किया।

 

खबर 5कलिंजरा थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन नहीं किया ताे बेटों और पत्नी ने पीटा

Udaipur. कलिंजरा थाना क्षेत्र में घर के मुखिया ने धर्म परिवर्तन करने से मना किया तो उसके पुत्र और पत्नी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। प्रार्थी ने कलिंजरा थाने में मामला दर्ज कराया। थाना पुलिस के अनुसार सागवा निवासी रमणलाल निनामा रिपोर्ट देकर बताया कि बुधवार काे रात करीब 9 बजे आरोपी पुत्र संजय, मणिलाल और पत्नी संसर उर्फ गटु ने सुरेश, संतु, महेश, जयंतीलाल निनामा निवासी सागवा ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। रमणलाल द्वारा मना करने पर गाली गलौच करते हुए मारपीट की। इस दाैरान रमणलाल के पिता मंगला से भी आरोपियों ने मारपीट कर धमकियां दी। प्रार्थी ने आरोपियों के खिलाफ करवाई की मांग की है।

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/KvDbkOyOy_0

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

(CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

(CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

How to obtain the perfect cuckold dating site

How to obtain the perfect cuckold dating siteLooking for...

Enjoy discreet and safe hookups in miami

Enjoy discreet and safe hookups in miamiEnjoy discreet and...

Experience the excitement of gay hookups with local men

Experience the excitement of gay hookups with local menLooking...

Discover your perfect match on our safe platform

Discover your perfect match on our safe platformOur platform...