udaipur मेरठ। प्यार की उम्र नहीं होती है, इस बात को सच साबित किया यहां 10वीं क्लास के 17 वर्षीय छात्र ने। उसे 50 वर्ष की महिला से प्यार क्या हुआ, पूरा परिवार ही विरोध में खड़ा हो गया। छात्र ने अपनी अधेड़ प्रेमिका के साथ एएसपी ऑफिस पहुंचकर अपने परिजनों से सुरक्षा की गुहार लगाई। लेकिन इसी दौरान छात्र के परिजन वहां पहुंच गए और वहां महिला की जमकर धुनाई कर दी।
ब्रह्मापुरी के भगवतपुरा इलाके का लड़का दिल्ली के एक स्कूल में 10वीं का छात्र है। करीब छह महीने पहले वह अपने परिवार के साथ मेरठ में रहता था। इसी दौरान उसे पड़ोस में रहने वाली एक 50 साल की महिला से प्यार हो गया। महिला शादीशुदा है और उसके आठ बच्चे भी हैं। दोनों एक-दूसरे के प्यार में इस कदर पागल हुए कि सारे सामाजिक बंधनों को दरकिनार करते हुए शादी करने को तैयार हो गए।
लड़के के परिजनों ने उसे समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह महिला से मिलता रहा। इसके बाद उन्होंने महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी नहीं मानी और लड़के के साथ शादी की बात पर अड़ गई। छात्र के परिजनों के विरोध को देखते हुए महिला एसएसपी ऑफिस में छात्र के साथ पहुंची और सुरक्षा की गुहार लगाई।
एसएसपी ओंकार सिंह ने महिला को थाने में शिकायत करने की सलाह देकर चलता कर दिया। उधर, महिला और छात्र के एसएसपी ऑफिस में आने की जानकारी मिलने पर छात्र के परिजन वहां पहुंच गए। एसएसपी ऑफिस से बाहर निकलते ही उन्होंने महिला की पिटाई कर दी। इस दौरान छात्र भी अपने परिजनों से भिड़ गया। काफी देर चले हंगामे के बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझा कर अलग किया।
17 का प्रेमी, 50 की प्रेमिका..
Date: