उदयपुर , माइनिंग इंजिनियर्स एसोसिएषन ऑफ इण्डिया, राजस्थान चेप्टर, उदयपुर एवम् खनन् अभियान्त्रिकी विभाग, प्रौद्योगिकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नेषनल सेमिनार के उदघाट्न सत्र में राज्य के श्रेष्ठ खनन् उद्यमियों एवम् खनन अभियन्ताओं को सम्मानित किया जायेगा।
एसोसिएषन के आयोजन सचिव प्रो, एस. एस. राठौड़ ने बताया कि सेमिनार में खनन् क्षैत्र में राज्य की राष्ट्रीय एवम् अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले उद्यमी वन्डर सिमेन्ट के वाइस चेयरमैन, विमल पाटनी, वोलकेम इण्डिया प्रा. लि. के अरविन्द सिघंल, एसोसिएटेड सोपस्टोन ड्रिस्ट्रिब्युटिंग कम्पनी प्रा. लि. के विक्रम गोलछा, हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवम् खनि अभियन्ता अखिलेष जोषी, सिमैन्ट उद्योग विषेषज्ञ एवम् खनि अभियन्ता पी. सी. धारीवाल, पूर्व निदेषक खान अरूण कोठारी एवम् निदेषक खान डी. एस. मारू को सम्मानित किया जावेगा।
एसोसिएषन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरूण कोठारी ने बाताया कि सेमिनार में देष विदेष के 300 प्रतिभागी भाग लेगें एवम् दो दिन के सत्रों में खनन क्षेत्र मे आ रही कठिनाइयों एवम् आधुनिक खनन तकनीकी के सन्दर्भ में 41 विषेषज्ञों द्वारा पत्र वाचन किया जावेगा। सेमीनार के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. ओ. पी. गिल, कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता माइनिंग इन्जिनियर एसोसिएषन ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरिजित बागची करेगें। कार्यक्रम में बी. पी. आहुजा, डिप्टी डायरेक्टर जनरल, माईन्स सेफ्टी विषेष अतिथि, अखिलेष जोषी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हिन्दुस्तान जिंक, डी. एस. मारू, निदेषक, खान, अरूण कोठारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नेषनल कोन्सिल एवम् खनन जगत के कई विद्वान उपस्थित रहेगें। इसके साथ ही दिनांकः 9 मार्च को विष्व की आधुनिकतम खनन इकाई हिन्दुस्तान जिंक की सिन्देसर खुर्द खान का तकनीकी भ्रमण भी प्रतिभागीयों एवम् समाचार जगत के सवाददाताओं को करवाया जावेगा।
श्रेष्ठ खनन् उद्यमी एवम् खनन अभियन्ता होंगे सम्मानित
Date: