शनिवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में एक प्राइवेट बस के गहरी खाई में गिरने की वजह से 7 महिलाओं सहित 17 लोगों की मौत हो गई और अन्य 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि बस के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
दोपहर करीब 1 बजे बस ऋषिकेश से घाट जा रही थी तभी नंदप्रयाग घाट के पास 300 मीटर में गिर गई। बस अपनी मंजिल से आधा किलोमीटर दूरी पर ही थी। पांचों घायलों को चमोली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बस में 22 लोग सवार थे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरिश रावत और राज्यपाल अजिज कुरैशी ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि घटना में कई कीमती जानें गई हैं। सीएम ने अस्पताल प्रबंधन को कहा है कि घायलों को अच्छे से अच्छा इलाज उपलब्ध कराएं।