-शक्तिनगर में हुई चोरी की वारदात, शादी में गया था परिवार
उदयपुर। शक्तिनगर में बीती रात एक सूने मकान का ताला तोड़ कर चोर १६ तोला सोने के जेवरात व एक लाख नकद चुरा ले गए। इस दौरान मकान मालिक सहित पूरा परिवार सौ Èीट रोड पर एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। रात दो बजे जब पूरा परिवार लौटा तो चोरी का पता चला।
पुलिस के अनुसार शक्तिनगर निवासी गिरधारी पुत्र मूरलीधर डोडेजा सौ Èीट रोड पर एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए रात दस बजे गया था। पीछे से चोरों ने मकान के मेनगेट का ताला तोड़ दिया और अंदर घुसे चोरों ने अलमारी से १६ तोले सोने के जेवरात व एक लाख की नकदी चुरा ले गए। जब रात दो बजे गिरधारी डोडेजा परिवार के साथ लौटे, तो देखा कि मेनगेट का ताला टूटा हुआ है और मकान के अंदर का दरवाजा अंदर से बंद है। इस पर सभी लोग पिछले दरवाजे से अंदर घुसे और अंदर जाकर देखा, तो सारा सामान बिखरा था और अलमारी का ताला टूटा था। सूचना मिलने पर आज सुबह सूरजपोल पुलिस जाब्ते के साथ पहुंची। मौका मुआयना किया और गिरधारी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।