उदयपुर : आल इंडिया युनाइटेड क्रिशिचयन फ्रंट का कार्यकर्ता सम्मेलन एवं क्रिसमस मिलन समारोह सोमवार को मनाया गया । फ्रंट के प्रवक्ता अनिल रोजर्स ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेट्रोपोलिटन आर्क बिशप व आल इंडिया युनाइटेड क्रिशिचयन फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा जानाथन अंसार थे। अपने उदबोधन के दौरान डा. अंसार ने कहा कि समाज की उन्नती एवं विकास के लिए हमें मिलजुल कर प्रयास करने हाेंगें हमें धार्मिक नहीं बल्की आतिमक जन बन कर अपने अंदर बदलाव लाना होगा तभी हम समाज के मौजूदा स्तर को बदल पायेंगें । उन्होने कहा कि हम किसी धर्म या प्रांत के होने से पहले भारतीय हैं और राष्ट्रहित हमारा सर्वोपरी एवं प्रमुख उददेश्य है। समारोह के विशिष्ठ अतिथि केन्द्रीय केबिनेट मंत्री डा. गिरिजा व्यास व सांसद रघुवीर मीणा थे । डा. व्यास ने अपने उदबोधन के दौरान कहा कि र्इसार्इ समुदाय हमेशा से सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है उन्होने कहा समाज की सच्ची सेवा मानव सेवा होती है व इससे बड़ी कोर्इ सेवा नहीं । सांसद रघुवीर मीणा ने कहा कि र्इसार्इ समुदाय सेवा और प्रेरणा का प्रतीक रहा है, समारोह की अध्यक्षता करते हुए आल इंडिया युनाइटेड क्रिशिचयन फ्रंट के नार्थ इंडिया के अध्यक्ष अनिल मसीह ने कहा कि अब समय आ गया है कि अगर हमें हमारे हक लिए लड़ना पड़ा तो लड़ेगें उन्होनें अपने अक्रामक अंदाज में कहा कि हमारा संगठन किसी भी कीमत पर गलत कार्यों को सहन नहीं करेगा चाहे इसमें हमारे लोग ही क्यों न हो अगर वें गलत हैं तो हम इसका विरोध करेंगें, कहा यह बात लोगों को स्पष्ट रूप से पता चलनी चाहिए कि हम सच्चार्इ के लिए अपनी लड़ार्इ ज़ारी रखेंगे और पूर्ण रूप से लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएंगें, उन्हानें समाज के लोगों से आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपनी कमर कसने की बात कही। अनिल मसीह 30 साल के अपने राजनैतिक केरियर में पुर्व केन्द्रीय मंत्री स्व: माधवराव सिंधिया के करीबी माने जाते हैं। कार्यक्रम में केलवरी कोवेनेंट के पास्टर मनोहर कला, पास्टर रत्न कुमार, पास्टर पाल मैथ्यु, सर्व धर्म मैत्री संघ के फादर नोबर्ट हरमन एस.वी.डी. क्रिशिचयन फ्रंट के मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, उदयपुर के जिलाध्यक्ष सुरेश मीणा, सक्रिय कार्यकर्ता अरविंद चारण सभी मिशन के पास्टरगण पी सी सी सदस्य गोपाल शर्मा उदयपुर व आस पास के गावों के हजारों की संख्या में समाजजन व आल इंडिया युनाइटेड क्रिशिचयन फ्रंट के कार्यकर्ता मौजूद थे ।
समाज की उन्नती के लिए मिलजुल कर प्रयास करने होंगें – डा जानाथन अंसार
Date: