उदयपुर. यूआईटी के अतिक्रमण निरोधी दल ने सोमवार को श्याम नगर, भुवाणा में बड़ी कार्रवाई करते हुए यूआईटी स्कीम में आ रहे 15 प्लॉट कब्जा मुक्त करवा लिए। यूआईटी चेयरमैन आशुतोष पेडणेकर के निर्देश पर यूआईटी दल सोमवार सुबह श्याम नगर बी ब्लॉक पहुंचा। यहां यूआईटी की स्कीम में आ रही जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जे कर पक्के निर्माण करवा लिए थे। कुछ लोगों ने तो पक्के कमरे व उसके चारों तरफ बांउड्रीवाल भी बना दी। तहसीलदार अर्जुन दान देथा के नेतृत्व में यूआईटी दल ने एक के बाद एक कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से ऐसे निर्माण ध्वस्त कर 15 प्लॉट कब्जा मुक्त करवा लिए। यूआईटी के अधिकारियों का मानना है कि सोमवार को जो प्लॉट कब्जा मुक्त करवाए गए, उनकी बाजार दर करीब पांच करोड़ रुपए है।
गौरतलब है कि कलेक्टर व यूआईटी चेयरमैन के निर्देश पर हाल ही में चित्रकूट नगर व श्याम नगर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाकर ऊंचाई से क्षेत्र की तस्वीर कैमरे में कैद की गई। इसके पीछे मकसद यह जानना था कि कहां-कहां लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखे हैं। प्रशासन अब इन तस्वीरों के आधार पर अतिक्रमण चिन्हित कर अगली कार्रवाई की तैयारी भी कर रहा है।
शोभागपुरा सर्कल की सीमा से भी हटाया निर्माण
यूआईटी दल ने शोभागपुरा सर्कल की सीमा में आ रहा एक निर्माण भी ध्वस्त कर दिया। तहसीलदार ने बताया कि एक व्यक्ति ने यहां सर्कल की गोलाई में आ रही जमीन पर पक्की बाउंड्रीवाल बनाकर फाटक लगा दी थी। इस निर्माण को रोकने यूआईटी ने निर्माणकर्ता को पहले नोटिस भी दिया। उसके बावजूद उसने काम जारी रखा। इसको बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस सर्कल को अब व्यवस्थित किया जा सकेगा।
पांच करोड़ के 15 प्लॉट के कब्जों पर चला बुलडोजर
Date: