मुस्ल्मि स्टूडेंटस आर्गेनाइजेशन का ऑफ इंडिया की जोनल कार्यशाला
उदयपुर। मुस्लिम स्टूडेन्टस आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एम.एस.ओ.) उदयपुर संभाग की जोनल कार्यशाला बोहरा कम्युनिटी हॉल में सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला में उदयपुर, चित्तौडगढ, सिरोही, राजसमंद, बांसवाडा व राजसमंद के कार्यसमिति के सदस्यों ने भाग लिया। संगठन की प्रदेश व्यापी छात्रों व नौजवानों को जागरूक करने की मुहिम के तहत विभिन्न संभागों में हुए कार्यशालाओं के बाद उदयपुर में यह कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. इदरीस नूरी ने कुरान पाक की तिलावत के साथ की।
कार्यक्रम केा संबोधित करते हुए संस्था के प्रदेशाध्यक्ष मौलाना अंसारूल कादिरी पै*जी ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को तालीम से जो$डकर समाज को अंधकार व जाहिलियत से निकालना है। उन्होंने छात्रों को आव्हान करते हुए कहा कि समाज में पनप रही बुराइयों को दूर करने का संकल्प एवं शिक्षा के क्षेत्र में आगे आए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सय्यद इरशाद अहमद ने रोजगार से जु$डने और शिक्षा के प्रति जागरूक होने का आव्हान किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि प्रो. रियाज हुसैन थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हबीबुर्रहमान मुल्तानी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. मुहम्मद नूर, इरप*ान मुल्तानी, पि*रोज खान, इंजीनियर अहमद रजा, सलीम रजा, सद्दाम हुसैन, सलीम रजा, सद्दाम हुसैन, नवाज शरीप*, रिजवान रजा आदि उपस्थित थे।
’’इस्लाम का उद्देश्य अशिक्षा को दूर करना’’
Date: