- उदयपुर। सोमवार को RBSE के साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट आगया है। रिज़ल्ट देख कर कही ख़ुशी के ठहाके लग रहे है तो कही काम नंबर या फ़ैल होने पर आंसू बहाए जा रहे है। साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट एक नज़र में देखे तो शहर की बेटियों ने बाजी मारी है। दोनों संकाय में बेटियों की सफलता का प्रतिशत ज्यादा है। एक बार फिर से बेटियों ने सिद्ध कर दिया है कि वो किसी भी सूरत में बेटों से एक कदम भी पीछे नहीं बल्कि दो कदम आगे ही है। उदयपुर पोस्ट सफलता पाने वाली बेटियों और बेटों को बधाई देता है और सफल जीवन की कामना करता है।
पोस्ट उन बच्चों को भी कहना चाहेगा जिन्हे इस वर्ष किसी वजह से सफलता नहीं मिली। उन्हें हौसला नहीं हारना चाहिए और पुरे जोश के साथ एक बार फिर खड़े हो कर सफलता को अपना गुलाम बना लेना चाहिए। इन बच्चों के लिए एक शेर कहा गया है।
गिरते है शाह सवार ही मैदाने जंग में
वो तिफ़्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले।
मतलब जो शान से सवारी करते है वो ही गिरते है घुटनों के बल चलने वाला तो कभी खड़ा भी नहीं हो सकता। असफल विद्यार्थियों के माता पिता से भी पोस्ट रिक्वेस्ट करता है कि बच्चों का हौसला टूटने नहीं दें। उन्हें उलाहना नहीं दें और हौसला बढ़ा कर प्रोत्साहित करे। एक साल में ज़िन्दगी ख़त्म नहीं हो जाती बस हौसला नहीं हारना है और दुगुनी मेहनत से सफल हो कर दिखाना है।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कुंदनमल पोखरना ने बताया कि इस बार वाणिज्य का परीक्षा परिणाम 88.17 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4.52 प्रतिशत अधिक है। छात्रों का परीक्षा परिणाम 85.76 और छात्राओं का 92.33 प्रतिशत रहा। वहीं विज्ञान संकाय में 86.94 प्रतिशत परिणाम रहा। इस बार विज्ञान का परिणाम पिछले साल की तुलना में 0.26 प्रतिशत कम रहा।
विज्ञान में छात्रों का प्रतिशत 84.83 और छात्राओं का 90.39 रहा।
उदयपुर जिले में विज्ञान का परिणाम
– विज्ञान संकाय में कुल विद्यार्थी 4883 पंजीकृत हुए उनमें से 4855 ने परीक्षा दी।
– छात्र 3034 पंजीकृत उनमें से 3013 ने परीक्षा दी।
– प्रथम श्रेणी – 1750 / द्वितीय श्रेणी- 788 / तृतीय श्रेणी- 6 / पास- 12
– छात्रों का परिणाम रहा 84.83 प्रतिशत
– विज्ञान में छात्राएं 1849 पंजीकृत हुई उनमें से 1842 ने परीक्षा दी।
– प्रथम श्रेणी- 1346 / द्वितीय श्रेणी- 316 / तृतीय श्रेणी- 2 / पास- 1
– छात्राओं का परिणाम रहा 90.39 प्रतिशत
उदयपुर जिले में वाणिज्य का परिणाम
-वाणिज्य संकाय में कुल विद्यार्थी 2952 पंजीकृत हुए उनमें से
2916 ने परीक्षा दी।
– छात्र 1873 पंजीकृत उनमें से 1847 ने परीक्षा दी।
– प्रथम श्रेणी – 609 / द्वितीय श्रेणी- 868 / तृतीय श्रेणी- 107
– छात्रों का परिणाम रहा 85.76 प्रतिशत
– छात्राएं 1079 पंजीकृत हुई उनमें से 1069 ने परीक्षा दी।
– प्रथम श्रेणी- 595 / द्वितीय श्रेणी- 378 / तृतीय श्रेणी- 12 / पास- 2
– छात्राओं का परिणाम रहा 92.33 प्रतिशत