जयपुर। दुनिया भर में पॉपूलर हो रहा फोटोग्राफी का ट्रैंड सेल्फी पिंकसिटी में कीर्तिमान का आधार बनेगा।
तीन नवंबर को बिड़ला ऑडिटोरियम में इस रिकॉर्ड के लिए 1100 स्मार्टफोन से ली जाने वाली इस सेल्फी में पर्सनल और गु्रप सेल्फी शामिल होंगी।
ऑल इंडिया वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित कुरजां-5 के तहत यह इवेंट होगा।
बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
कार्यक्रम संयोजक विक्रम सिंह राठौड़ के अनुसार यह वर्ल्ड में पहला प्रयास होगा, जब इतनी बड़ी संख्या में गर्ल्स सेल्फी लेंगी।
कार्यक्रम में प्रदेश की 21 बेटियों को बेटी सृष्टि रत्न अवॉर्ड भी दिया जाएगा।
अब तक 283 सेल्फी का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में द लॉन्गेस्ट सेल्फ फोटोग्राफ्स, रिले चेन का रिकॉर्ड सैमसंग इलैक्ट्रॉनिक्स, अमरीका और हैबीटाट फॉर ह्यूमैनिटी ने मिलकर 14 अक्टूबर को बनाया था।
इसमें 283 लोगों ने एक साथ मिलकर सेल्फी ली थी। कम्यूनिटी कॉज के लिए हुए इस इवेंट से 50 हजार डॉलर इकठ्ठा किए गए थे।
15 अक्टूबर को आईआईटी दिल्ली के स्टूडेंट्स ने 1000 सेल्फी लेकर गिनीज रिकॉर्ड के लिए प्रयास कर चुके हैं।