Headlines :-
खबर 1 – सवीना में आरएसजी कॉम्प्लेक्स के फ्लैट में जिस्मफरोशी, 11 युवतियां, 6 युवक गिरफ्तार,अजनबियों की संदिग्ध गतिविधियों से परेशान थे कॉम्प्लेक्स निवासी, उनकी शिकायत पर दी दबिश
खबर 2 – अनियंत्रित ट्रोला खाई में गिरा, ट्रक मालिक पिता-पुत्र की मौके पर मौत, चालक घायल
खबर 3 – चार मंजिला ऑर्थाेपेडिक काॅटेज वार्ड शुरू, इसमें 1 लेक्चर थिएटर, मॉड्यूलर ओटी भी,अभी संक्रमित वाॅरियर होंगे भर्ती, बाद में मरीजों को सुविधा
खबर 4 – आयड़ नदी की खूबसूरती पर खर्च होंगे 49 करोड़, फरवरी से शुरू होगा काम, 5 किमी में बनेगा वाटर चैनल, लुभावने किनारे
खबर 5 – जनता सेना राजस्थान ने पंचायतीराज चुनाव की कवायद की शुरू , 28 पंचायत समिति सीटों पर कार्यकर्ताओं की बैठक करके पैनल किया तैयार
खबर 6 – पूर्व प्रधान पति बिगाड़ सकते हैं भाजपा कांग्रेस व जनता सेना के समीकरण कांग्रेस से नहीं मिला टिकट तो कर सकते हैं बगावत, अपने समर्थकों को अन्य सीटों पर उतारने की तैयारी
………………………………………………………………………………………………………………………….
खबर 1 – सवीना में आरएसजी कॉम्प्लेक्स के फ्लैट में जिस्मफरोशी, 11 युवतियां, 6 युवक गिरफ्तार,अजनबियों की संदिग्ध गतिविधियों से परेशान थे कॉम्प्लेक्स निवासी, उनकी शिकायत पर दी दबिश
Udaipur. आरएनटी मेडिकल कॉलेज परिसर में नवनिर्मित चार मंजिला डॉ. विनोद जसकरण पोरवाल ऑर्थोपेडिक कॉटेज वार्ड का उद्घाटन रविवार को जतन देवी पोरवाल ने किया। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. लाखन पोसवाल ने बताया कि इस बिल्डिंग में 11 कॉटेज वार्ड, एक लेक्चर थिएटर, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और चार वार्ड बनाए गए हैं।फिलहाल यहां कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले कोरोना वारियर्स को भर्ती किया जाएगा। कोरोना के बाद संभागभर के मरीजों को इसकी सुविधा दी जाएगी। ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में लंबे समय तक भर्ती रहने वाले मरीजों के लिए सुविधाजनक रहेगा। इस कॉटेज का हर फ्लोर ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट से जुड़ा है।आरएनटी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर डॉ. एसके कौशिक के समय इसकी नींव रखी गई थी। इस दौरान एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. एके वर्मा, एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. ललित रेगर, एमबी अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. रमेश जोशी, अंबामाता अधीक्षक डॉ. राहुल जैन आदि मौजूद थे।
खबर 2 – अनियंत्रित ट्रोला खाई में गिरा, ट्रक मालिक पिता-पुत्र की मौके पर मौत, चालक घायल
Udaipur. बेकरिया थाना क्षेत्र के मालवा का चोरा में रविवार सुबह आगे जा रहे ट्रोले के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा ट्रोला अनियंत्रित होकर 20 गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक मालिक पिता-पुत्र की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद शवों को केबिन काट कर बाहर निकाला।थानाधिकारी सकाराम के अनुसार हादसे में नीमच सिटी के थाडोली निवासी नीरज (19) पुत्र संतोष तेली व उसके पिता संतोष पुत्र लक्ष्मीलाल तेली की माैके पर मौत ही हो गई। चालक गुलाबचंद पुत्र हीरा तेली निवासी भदेसर चित्तौड़गढ़ घायल हो गया। रविवार सुबह नीमच से कांडला जाते हुए ढलान में आगे चल रहे ट्रोले के अचानक ब्रेक लगाने चालक ने बचने का प्रयास किया, लेकिन अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रोले का केबिन पूरी तरह से टूट गया, जिससे शव अंदर फंस गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद केबिन को काट कर शवों को बाहर निकाला। शवों को पुलिस ने बेकरिया सीएचसी पर पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।
खबर 3 – आयड़ नदी की खूबसूरती पर खर्च होंगे 49 करोड़, फरवरी से शुरू होगा काम, 5 किमी में बनेगा वाटर चैनल, लुभावने किनारे
Udaipur. शहर के बीच नाले में तब्दील हो चुकी आयड़ नदी की सूरत आखिर 40 साल बाद पहली बार बदलने की प्रक्रिया लगभग शुरू होने के स्तर पर पहुंच गई है। आयड़ नदी विकास योजना की टेेंडर प्रक्रिया पूरी होने के स्तर पर है और फर्म को वर्क ऑर्डर देने की तैयारी है। काम अगले साल होली से पहले फरवरी तक शुरू हो सकता है। सौंदर्यीकरण के लिए 18 माह दिए जाएंगे। इस नदी को स्मार्ट सिटी, यूअाईटी और नगर निगम मिलकर खूबसूरत बनाएंगे। इस पर 49.19 करोड़ रु. खर्च होंगे। थूर की पाल से सूखा नाका तक 26 किलोमीटर तक लंबी इस नदी के विकास के तहत पहले चरण में पुलां पुलिया से सेवाश्रम पुलिया तक पांच किमी में सौंदर्यीकरण के काम होंगे। नदी के बीच वाटर चैनल, वॉक-वे, गेबियन वाॅल, कोयर मैट समेत दूसरे बड़े कामों से खूबसूरत बनाया जाएगा। नदी के बीच पांच मीटर चौड़ा वाटर चैनल बनेगा। उसमेें मानसून बाद भी साफ पानी भरा रहेगा। नदी के दोनों किनारों पर लोहे के तारों मेें पत्थर भरकर गेबियन वाॅल बनाई जाएगी। कोयर मेट भी बनेगी ताकि किनारे खूबसूरत दिखें। नदी पेटे में बिजौलिया स्टोन लगाकर घास लगाई जाएगी। कुछ जगह वाॅक वे बनेगा और कुछ जगह नदी किनारे पौधरोपण भी किया जाएगा। आयड़ विकास याेजना में सबसे बड़ी चुनौती पुलां पुलिया के अप स्ट्रीम से आने वाले गंदे पानी काे राेकने की हाेगी। जब तक इसका समाधान नहीं हाे जाता, शहरी क्षेत्र में आयड़ का पूरी तरह से साफ नहीं बनाया जा सकता। ऐसे में बेदला से पुलां के बीच ग्रीन ब्रिज बनाना भी प्रस्तावित है। इससे गंदे पानी का पूरी तरह से ट्रीटमेंट ताे संभव नहीं है, लेकिन काफी हद तक ग्रीन ब्रिज के आगे गंदगी आने से रुक सकेगी। आयड़ का स्वरूप लौटाने और सौंदर्यीकरण का मुद्दा 40 साल से लंबित चला आ रहा है। हर बार लाेकसभा, विधानसभा और स्थानीय चुनावों में इसे मुद्दा बनाकर वोट भी बटोरे जाते रहे हैं। अब पहली बार सौंदर्यीकरण का काम मूर्त रूप लेने की ओर है। गत 2 अक्टूबर, 2017 को बड़ी संख्या में मशीनरी उतारकर अायड़ की सफाई का अभियान शुरू किया गया था, लेकिन यह जल्दी ही बेपटरी भी हो गया। नतीजतन नदी का यह भाग वापस पुराने स्वरूप मेें ही अा गया। अभी स्मार्ट सिटी के तहत पुलां में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जा रहा है। आरयूआईडी प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज लाइन बिछाने का काम भी किया जा रहा है।
खबर 4 – जनता सेना राजस्थान ने पंचायतीराज चुनाव की कवायद की शुरू , 28 पंचायत समिति सीटों पर कार्यकर्ताओं की बैठक करके पैनल किया तैयार
Udaipur. वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की भीण्डर, वल्लभनगर एवं कुराबड़ पंचायत समिति की प्रधान सीट पर अपना कब्जा हासिल करने के लिए जनता सेना, कांग्रेस, भाजपा के नेता अपना-अपना दम लगाने में जुटे हुए है। इसके तहत तीनों दलों के नेता पंचायत समिति सदस्यों की सीट पर प्रत्याशी तय करने के लिए पैनल तैयार कर रहे है। जनता सेना राजस्थान ने पंचायतीराज चुनाव की कवायद शुरू करते हुए जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर की अध्यक्षता में पिछले तीन दिनों में 28 पंचायत समिति सीटों पर कार्यकर्ताओं की बैठक करके पैनल तैयार कर दिया है। जिसमें जनता सेना मण्डल अध्यक्ष, वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं की सहमति से प्रत्याशियों का पैनल बनाया गया है। इसमें अमरपुरा जागीर, लूणदा, सांरगपुरा कानोड़, पीथलपुरा, सांरगपुरा भीण्डर, सालेड़ा-वरणी, हींता, बड़गांव-केदारिया, वाना-बरोड़िया, मेनार, गोटिपा-बालाथल, वल्लभनगर, तारावट-धमानिया, कीकावास, नवानिया, रूण्डेड़ा, भटेवर, खरसाण, बाठेड़ाकला-बाठेड़ाखुर्द, अड़िंदा, ढावा, महाराज की खेड़ी-दरोली, करणपुर, टूस डांगीयान, नांदवेल-गुपड़ी, माल की टूस, मजावड़ा, मोड़ी पंचायत समिति सीटों पर बैठक करके पैनल तैयार कर दिया है। वहीं दूसरी ओर विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निर्देशन में बनाई गई पंचायत वार प्रभारियों ने कांग्रेस के पैनल तैयार कर दिए हैं जिस को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वही बात अगर भाजपा की जाए तो उदय लाल डांगी विधानसभा प्रभारी के नेतृत्व में भाजपा ने कई पंचायतों में कार्यकर्ताओं को बैठाकर पैनल तैयार किए हैं। जिसको एक-दो दिन में अंतिम रूप देकर जयपुर भेजेंगे।
खबर 5 – पूर्व प्रधान पति बिगाड़ सकते हैं भाजपा कांग्रेस व जनता सेना के समीकरण कांग्रेस से नहीं मिला टिकट तो कर सकते हैं बगावत, अपने समर्थकों को अन्य सीटों पर उतारने की तैयारी
Udaipur. उदयपुर जिले की भिंडर पंचायत समिति के चुनाव काफी रोचक होने वाले हैं। भाजपा कांग्रेस के साथ ही जनता सेना को बड़ा नुकसान हो सकता है। भिंडर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान पति व किसान नेता कुबेर सिंह चावड़ा कांग्रेस से टिकट की दावेदारी ठोक रहे हैं। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर पूर्व प्रधान पति चावड़ा को कांग्रेस से पंचायत समिति सदस्य का टिकट नहीं मिला। तो वह कांग्रेस से बगावत कर अपना नया रास्ता खोज सकते हैं। और चावड़ा अपने समर्थकों को भिंडर पंचायत समिति क्षेत्र की अन्य पंचायत समिति सदस्यों की सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा कर ताल ठोक सकते हैं। जिससे कांग्रेस को काफी नुकसान हो सकता है तो वहीं भाजपा व जनता सेना के समीकरण बिगड़ सकते हैं। ऐसे में इन तीनों पार्टियों के लिए पूर्व प्रधान पति चावड़ा नुकसान दायक ना साबित हो जाए। हालांकि पूर्व प्रधान पति कुबेर सिंह चावड़ा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट से आते हैं। और वर्तमान विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत सचिन पायलट के कैंप आते हैं। भिंडर पंचायत समिति की पूर्व प्रधान पति कुबेर सिंह चावड़ा ने अपने कार्यकाल में भिंडर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में अच्छी पैठ बनाई है। और जनता के कामों को गति दी थी। जिससे जनता काफी संतुष्ट दिख रही थी। लेकिन 2 साल बीतने के बाद जनता सेना से कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्यों ने हाथ मिलाकर पूर्व प्रधान यशोधरा कुंवर चावड़ा को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से हटा दिया था। अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद जनता सेना समर्थित रेखा कुंवर चौहान ने भिंडर पंचायत समिति की प्रधान की कमान संभाली। कांग्रेस समर्थित पूर्व प्रधान यशोधरा कुंवर चावड़ा को हटाने के बाद क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में काफी विरोध भी हुआ। जिसके चलते ही अब इस पंचायती राज चुनाव में कई लोग पूर्व प्रधान पति कुबेर सिंह चावड़ा के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए दिख सकते हैं।
____________________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/4oOyowI3hGc
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/