मेरठ जिले के सरूरपुर क्षेत्र के गांव खिवाई की पंचायत ने 11 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को महज 5 जूते मारने की सजा सुना बरी कर दिया।
घटना 5 जुलाई की है, जब बच्ची को गांव के ही आरोपित ने अगवा कर दुष्कर्म किया था। घटना के बाद से ही वह फरार था।
पुलिस के अनुसार खिवाई गांव में रविवार को घर से नलकूप जाते समय एक बच्ची को गांव के ही एक युवक ने खेत में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया था और फरार हो गया।
आरोपी गांव के लोगों के हत्थे चढ गया जिसके बाद उसे पंचायत में पेश किया गया।
पंचायत में आरोपी को पांच जूते मारने की सजा सुनाई गई लेकिन गांव वालों ने उसके मुंह पर कालिख पोतकर उसे गांव की गलियों में घुमाया।
इस दौरान गांव के युवकों ने उसकी बुरी तरह पिटाई भी की। जबकि पुलिस ने मामले की तहरीर ने मिलने को कारण बताते हुए कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की है।