उदयपुर ,आने वाले दिनों में अगर आपको 1000 रुपये के आर चिन्ह वाले नोट मिलें, तो आप उसे नकली मत समझियेगा। जी हां, वो भी 1000 रुपये का असली नोट ही होगा। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही 1000 रुपये के नए नोट बाजार में लाने जा रहा है। गौरतलब है कि आर चिन्ह भारतीय रुपये को दर्शाता है।
महात्मा गांधी सीरीज वाले इन नए नोटों में भारतीय रुपये के आर चिन्ह को भी शामिल किया जाएगा। साथ ही इन नोटों में छपाई का साल पीछे की ओर अंकित किया जाएगा। इसके अलावा आरबीआई गवर्नर के रूप में डी. सुब्बाराव के हस्ताक्षर भी किये जाएंगे।
सेंट्रल बैंक के स्टेटमैंट के मुताबिक, इन नए नोटों में बाकी सभी चीजें पूरी तरह से पहले के नोटों की तरह ही होगी। 1000 रुपये के नए नोट आने के बाद भी पुराने नोट पहले की ही तरह चलते रहेंगे।