उदयपुर,उच्च शिक्षा से जुड़े दो बड़े समूहों और एक भू-कारोबारी के उदयपुर ही नहीं, बल्कि पांच राज्यों में 36 ठिकानों पर एक साथ आयकर की कार्रवाई चल रही है। अब तक 100 करोड़ से अधिक एेसी चल अचल सम्पत्तियों का खुलासा हुआ है।
इनमें काले धन को वैध बनाने की कोशिशें हो रही थी। अपार सम्पत्तियां होने से आयकर विभाग की टीम अभी कागजों की जांच में उलझी है। माना जा रहा है कि कार्रवाई पूरी होने में और समय लगेगा। आयकर विभाग की टीम ने तीनों समूहों पर बुधवार सुबह एक साथ छापा मारा था।
आयकर अधिकारियों ने बताया कि उच्च शिक्षा से जुड़े दोनों ही बड़े समूहों ने शिक्षा के अलावा भू-कारोबार में बड़ा निवेश कर रखा है। तीनों ही समूहों के उदयपुर में कुल 22 ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में सात, मुंबई में दो, बेंगलूरु में तीन, सूरत में दो जगह कार्रवाई चल रही है। इनमें दो सौ से अधिक कर्मचारी-अधिकारी जुटे हुए हैं। कार्रवाई में सम्पत्तियों के कागज मिले हैं।
इनमें काले धन को सफेद करने की कोशिश की गई है। अब तक जांच में 100 करोड़ से अधिक की बेनामी सम्पत्तियों का खुलासा हुआ है।
शिक्षा, माइनिंग व जमीनों निवेश
– समूहों ने कई जगह शिक्षा के लिए बड़े कॉलेज भवन खरीदे हैं। यहां विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश दिया गया है। खरीदी गई सम्पत्तियों, छात्रों के प्रवेश व खनन की बेनामी लगाई गई राशि है।
– उदयपुर के भू-कारोबारी ने दोनों समूहों के साथ मिलकर उदयपुर में पॉश इलाकों में बड़ी जमीनों की खरीद की है। कागजों में इनका लेनदेन बहुत कम राशि में दर्शाया गया है, जबकि बाजार दर काफी अधिक है।
– शिक्षा के क्षेत्र में राशि खर्च करने के हिसाब-किताब में गड़बडि़यों का मिलान कागजों से किया जा रहा है।