दिलो को बेकाबू किया शकीरा ने
छात्राओं से मिली शकीरा ,
उदयपुर, शाम के साथ बजे हल्का अँधेरा हुआ और पिछोला की रंगत मशहूर रियल स्टेट के मालिक के.पि. सिंह की बर्थ डे की पार्टी में रंगीन होती गयी , जगमंदिर और उसके आसपास की गई सजावट लाइटिंग , ऐसे सजती गयी मनो झील में जन्नत की एक झलक का नज़ारा उभर रहा हो , हलकी नीली रौशनी , सर्च लाइट , और संगीतमय फव्वारे इन सब ने मिलकर जश्न की कुछ ऐसी शुरुआत की के शहर के लोग दूधतलाई से इस नज़ारे को बिना पलक झपकाए देखते रहे तो जग मंदिर में आने वाले सभी खास मेहमान इन नज़रों को अपने कमरे में केद करते रहे , और करीब 8 बजे शुरू हुआ जश्न जिसका सभी को बेताबी से इंतजार था , जब अपनी खास आवाज़ में कबीर बेदी ने सब का स्वागत किया और , सबसे पहले परफोर्म के लिए आये अदनान सामी और अपने लिफ्ट करादे सोंग के साथ , स्टेज पर आये , कभी उन्होंने “कभी तो नज़र मिलाओ” पे झुमाया तो कभी “भीगी भीगी रातो में” में मदहोश किया ,
और फिर वो घडी भी आगई जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था , जी हाँ अपने खास अंदाज़ और जादू सी आवाज़ लिए शकीरा स्टेज पर थी , लोगो को होश नहीं रहा पलकें झपकाने का और उनकी मदहोशी तब टूटी जब शकीरा ने स्टेज पर आकर अपना मशहूर गीत वाका वाका अपने बेले डांस के साथ शुरू किया , वहा हर मेहमान खास था लेकिन उस वक़्त हर खास मेहमान आम होकर शकीरा को अपने कमरे और मोबाईल में केद करने को उतावला था , शकीरा ने कुछ एसा समां बांधा की पार्टी का आखरी दोर कब आया किसी को कुछ पता ही नहीं चला , राजस्थान के प्रति अपनी दीवानगी शकीरा ने दिखाई , और उदयपुर आने का फिर से वादा कर सब को शुक्रिया कह कर चली गयी ,
राजस्थानी फोक डांस की दीवानी शकीरा
पोप स्टार शकीरा मंगलवार को यहाँ एस.आई.आर.टी. में कस्तूरबा गाँधी आवासीय विधालय की 17 ग्रामीण छात्राओं से मुलाकात की | इस दोरान उन्होंने छात्राओं से बात की और उनके घर और स्कूल के अनुभव बांटे , छात्राओं का होसला बढाया , और छात्राओं से कहा के मुझे राजस्थानी फोक डांस बहुत पसन्द हे क्या मुझे सीखोगी , कुछ ऐसे कई सवाल जवाबो के बिच मशहूर पोप सिंगर उन छात्राओ के साथ कुछ ऐसे घुल मिल गयी के उन्हें भी समय का पता नहीं चला , किसी से माता पिता के बारे में पुछा तो किसी से उसकी पढाई के बारे में , तो किसी लड़की ने उनके डांस के बारे में कई सवल किये | सभी छात्राओं ने उनसे अपनी स्कूल चले की जिद की तो उन्होंने अगली बार आने का वादा कर के उनसे विदा ली |
“अलविदा उदयपुर ” आज दिन में उदयपुर से जाते शकीरा
she is world champion dancer ………………..