उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार दोपहर अजमेर विद्युत वितरण निगम के सेक्टर-4 स्थित सहायक अभियंता कार्यालय के सहायक कर्मचारी जयंत दशोरा को दस हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
नया मीटर लगाने के बाद दशोरा लगातार पीडित से रूपए की मांग कर रहा था। गुरूवार को उसकी शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन किया और आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया। एसीबी अधिकारियों की मानें तो आरोपी से पूछताछ में अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जयंत दशोरा पानेरियों की मादड़ी का है। जयंत वष्ाü-2008 में विद्युत विभाग में सहायक कर्मचारी पद पर भर्ती हुआ।
हाल में हिरणमगरी सेक्टर-4 स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता कार्यालय में तैनात था लेकिन रेैती स्टैण्ड कार्यालय में डयूटी करता था। उसे गायरियावास के गमेती मोहल्ला में रमेश तावड़ के मकान बाहर से दस हजार रूपए रिश्वत लेने गिरफ्तार किया है।
आरोपी दुपहिया से रिश्वत लेने आया था। रमेश ने बताया कि उसका संयुक्त परिवार है। चाचा जालू के नाम बिजली का कनेक्शन है। घर में लगा बिजली का मीटर पुराना हो गया था।
इसलिए अक्टूबर-2014 में मीटर बदलने के लिए सहायक अभियंता कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। इस पर सहायक अभियंता संदीप कोठारी ने जयंत को मीटर बदलने के लिए भेजा।
जयंत ने 28 नवम्बर को पुराना मीटर बदलकर नया मीटर लगा दिया। जयंत ने रमेश को यह कहकर जाल में फंसाया कि पुराने मीटर की 8 हजार से अधिक रीडिंग हैं, जिसका बिल 50 हजार रूपए आएगा।
वह मीटर को फंुका हुआ बता कर 50 हजार का फायदा कर देगा लेकिन उसे 12 हजार रूपए देने पड़ेंगे। बातचीत में मामला दस हजार रूपए में सुलझ गया।