उदयपुर के सूरजपोल थाना इलाके के बापू बाजार में शनिवार को बदमाशों ने चोरी की बडी वारदात को अंजाम देते हुए एक करोड़ पंद्रह लाख के सौने – चांदी के जैवरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर लिया। बदमाशो ने नाड़ाखाड़ा स्थित एक एम्पोरियम से करीब 15 लाख की नगदी के साथ एक करोड रूपए मुल्य के सोने के जेवर और डायमंड चुराकर सेंधमारी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की यह वारदात शहर के सबसे बडे मार्केट बापूबाजार स्थित सिल्वर एम्पोरियम में हुई है। आपको बता दे कि चोरी की वारदात को अंजाम देने आए बदमाश षाॅरूम की चाबी से ही एम्पोरियम के सभी तालों को खोलकर अन्दर घुसे थे। इसके बाद उन्होंने लॉकर और सेल्फ तोडकर लाखों की नगदी, सोने के जेवर और डायमण्ड पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात को अंजाम देने आए बदमाश इतने शातिर थे कि उन्होने सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को ही चूरा लिया। चोरी की वारदात का पता मालिक को सुबह एम्पोरियम पहुंचने पर चला। सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस और एफएसएल टीम ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली। वहीं बदमाशों ने जिस शातिराना अंदाज से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, ऐसे में पुलिस को पूरे मामले में किसी परिचित के शामिल होना अंदेशा है। सूचना मिलते ही चैम्बर आॅफ कामर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी सहित कई व्यापारी भी मौके पर पंहुच गए और पुलिस के आलाधिकारियों से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की अपील की।
विडियो देखिये
https://www.youtube.com/watch?v=5LDOfHn5e7U&t=22s