उदयपुर बीमारों और घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाने वाली १०८ एम्बुलेंस सेवा बुधवार से खुद बीमार हो गयी उदयपुर जिले में १०८ के सभी कर्मचारी पिछले १० माह से समय पर वेतन नहीं मिलने की स्थिति में हड़ताल पर उतर गए है सभी कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे कर अपनी समस्या के निराकरण की मांग की है तथा जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक अपने कार्य का बहिस्कार करने का निर्णय लिया है ।
दोपहर में सभी १०८ के कर्मचारी अपनी एम्बुलेंस सहित जिला कलेक्ट्री पहुचे और काम का बहिष्कार करते हुए ज्ञापन दिया । कर्मचारियों ने बताया की १०८ एम्बुलेंस पर कार्य करने वाले सभी स्टाफ की तनखा पिछले १० माह से समय पर नहीं आरही है और पिछले दो माह से तो बिलकुल तनखा दी ही नहीं है। एसी स्थिति खुद का और परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया है । सभी कर्म चारियों ने जनता से क्षमा मांगते हुए कहा की आज से यदि कही कोई घटना दुर्घटना होती है और वहां समय पर १०८ की सेवा नहीं पहुचती है तो इसकी जिम्मेदारी १०८ के स्टाफ की नहीं होगी । इसका जिम्मेदार १०८ को संचालित करने वाला डिपार्टमेंट है जो कार्यरत कर्म चारियों को समय पर सेलेरी नहीं दे रहा जिससे सभी स्टाफ में असंतोष है और इसीलिए जब तक बकाया सेलेरी नहीं मिलती व् आगे समय पर सेलेरी मिलने का आश्वासन नहीं मिलता तब तक जिले में १०८ सेवा ठप्प रहेगी ।
१०८ धक्का गाड़ी हो गयी है – १०८ पर कार्य रत कर्म्चारोयों ने बताया की पिछले कितने ही समय से गाड़ियों का मेंटिनेंस ही नहीं कराया गया है और एसी स्थिति में अधिकतर १०८ एम्बुलेंस धक्का गाड़िया हो गयी है सेल्फ कम नहीं करता जब भी कोई काल आता है तो चार लोगों को धक्का दे कर स्टार्ट करना पड़ती है इसे में यदि मरीज या घायलों को ले के जाते है और यदि बिच में बंद हो जाए तो मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ।