उदयपुर। हज़रत इमाम हसन की शहादत में खारोल कॉलोनी स्थित दाऊदी बोहरा जमात की मस्ज़िद में मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें इंजीनियर इरफान अल्वी ने पैगम्बरों की जिन्दगी जदोजेहाद को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सच्चाई की राह पर चलते हुए जो कुर्बानियां दी उसे हमें नहीं भुलना चाहिए। निःसंदेह वर्तमान युग में सच्चाई की राह मुश्किल जरूर है लेकिन जीत हमेशा इंसानियत और सच्चाई की होती है। इस मौके पर मुल्ला पीर अली ने भी आम लोगों को सदैव इंसानियत की राह में आगे बढ़ने का आव्हान किया। उन्होंने देश में अमन चैन की दुआएं भी मांगी।
यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता अनिस मियांजी ने बताया कि मजलिस में असगर अली जावरियावाला पार्टी, मुश्ताक गुमानी, मोयज अली एण्ड पार्टी, मुज्जफिल एण्ड पार्टी ने हजरत इमाम हसन की शहादत को याद करते हुए मातमी नोहे पढ़े। मजलिस में खारोल कॉलोनी मस्ज़िद कमेटी के सभी सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया। इसके बाद सामुहिक नियाज में समाज के सभी लोगों ने शिरकत की।
हज़रत इमाम हसन की शहादत की याद में मजलिस
Date: