उदयपुर ,जल झुलनी एकादशी के मोके पर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हेया लाल की के जयकारो के साथ उदयपुर की झीलों के किनारे श्रद्धा से लबालब हो गए , शाम होते ही श्रद्धालु अलग अलग मंदिरों से ठाकुर जी को जल झुलाने के लिए बेंड बाजे के साथ झूमते गाते गुलाल उड़ाते श्रद्धा में डूबे झीलों के घाट पर पहुचे पिछोला किनारे गंगोर घाट , गोवर्धन सागर , और आयड़ स्थित गंगू कुंड पर शाम को श्रद्धालुओं का मेला लग गया ,ॐ जय जगदीश हरे की आरती के साथ ठाकुर जी को जल झुलाया |
जल झूलनी एकादशी के मौके पर जगदीश मंदिर के साथ ही अस्थल मंदिर, मीठा रामजी के मंदिर, अभय स्वरूप बिहारी मंदिर, बांके बिहारी मंदिर की राम रेवाडिय़ां निकली।बाईजी राज कुंड मंदिर पर ठाकुरजी ने नौका विहार किया।इसके अलावा श्री माहेश्वरी पंचायत सेवा समिति की ओर से जानकी राय मंदिर, तैलिक साहू समाज की ओर से मंदिर से ठाकुरजी, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की ओर से जगन्नाथ राय मंदिर, मेघवाल समाज विकास समिति की ओर से सवीना स्थित बाबा रामदेव, सूर्येश्वर महादेव विकास समिति की ओर से तीतरड़ी स्थित मंदिर से, धोबी समाज महासंघ की ओर से लक्ष्मीनारायण मंदिर से, सेन समाज विकास संस्था की ओर से भगवान चारभुजा नाथ मंदिर से, घाणेराव घाटी स्थित महादेव मंदिर से राम रेवाड़ी निकाली गई।
Quality and news of your news letter are more better then many other local news papers
plz published weekly photos of lakes bcz we lives in bangalore but daily miss our lakes view so plz post a weekly picture of udaipur lake