उदयपुर, आगामी २ सितम्बर को अलीपुरा मस्जिद में हज ट्रेनिंग केम्प का आयोजन किया जाएगा। अलीपुरा मस्जिद के सेकेट्री जमील अहमद खान के अनुसार आगामी २ सितम्बर को अलीपुरा मस्जिद में हज ट्रेनिंग केम्प का आयोजन किया जाएगा। केम्प में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा वर्ष २०१२ में हज जाने वाले हाजियों को हज के अराकान आदि की जानकारी दी जाएगी। खान ने बताया कि प्रात: ९ से सायं ५ बजे तक चलने वाले केम्प में हज ट्रेनिंग जुल्पि*कार कुरैशी, मुप*ती बद्रेआल आदी ट्रेनिंग देगें।