उदयपुर, । धानमण्डी थाना पुलिस ने अहमदाबाद स्थित ट्रावेल्स एजेन्सी संचालक के खिलाफ हज यात्रा के नाम पर यात्रियों से नकदी हडप धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चूडिघरों का मोहल्ला धानमण्डी निवासी लियाकत हसैन पुत्र राहत हसैन ने परिवाद जरियें अहमदी हज टूर्स एण्ड ट्रावेल्स धाणी लिमरा अहमदाबाद के संचालक रियाज अहमद शेख पुत्र हमीद भाई शेख के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। जिसमें उसे बताया कि अप्रेल १२ में आरोपी ने संपर्क किया तथा १ लाख ५५ हजार रूपये में हजयात्रा कराने का आश्वासन देने पर आरोपी को स्वयं के अलावा ८ अन्य यात्रियों के पासपोर्ट सुपुर्द किया। उसके बाद ३ मई १२ को आरोपी के कहे अनुसार आरोपी के बैक ऑफ बडोदा खाते में ६० हजार रूपये जमा करवाये शेष रकम विजा आने पर जून माह में भुगतान करने को कहा। लेकिन आज दिन तक न तो कोई विजा आई न आरोपी ने रूपये वापस लोटाये। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।