उदयपुर, । वर्तमान समय में झील सफाई सम्बन्धी समस्या में एवं उसके निराकरण की आवश्यकता को देखते हुए अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज के फाइनल ईयर मेकेनिकल विभाग के छात्रों अमित कुमार यादव, राजेन्द्र जाट एवं पार्थ प्रमोद ने रोबोटिक लेक क्लीनर का निर्माण किया। यह उपकरण सोलर शक्ति स्वचलित एवं प्रदूर्षण मुक्त है एवं झील संरक्षण सिद्घान्त को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह उपकरण नाव के साथ झील की सतह पर तैरता है व सतही गंदगी को नाव में डालता जाता है यह झीलों की सफाई के लिए एक बहुत उपयोगी यंत्र है व कम समय व कम कीमत में हम झीलों का संरक्षण कर सकते है।
रोबोट की कार्यप्रणाली :इस उपकरण में एक सोलर पैनल लगा हुआ है जो कि दो आन्तरिक बैटरी जिनकी क्षमता १२ वॉल्ट है को चार्ज करता है। इस उपकरण में ४५ आ.पी.एम. एवं १० आर.पी.एम. की दो मोटर लगी है। पहली मोटर ३६०० कोण पर घुमती है एवं दूसरी मोटर उपकरण की आर्म को ऊपर-नीचे का कार्य करती है। इसमें एक जॉ (श्र।ॅ) लगी हुई है जो पानी के अन्दर से कचरा एवं पॉलीथीन को बाहर निकालती है। यह उपकरण पूर्णतया कम्प्युटर द्वारा संचालित होता है। उसके लिए इसमें एक ई.एम.एफ. मॉड्यल लगा है।