उदयपुर, २२ दिसंबर। अब तक बर्फ गिरने या स्नोफॉल का आनन्द लेने के लिये लोगो को सर्दियो में शिमला, मसूरी या माउन्ट आबू जाना पडता था लेकिन इस बार सेलिब्रेशन मॉल की ओर से उदयपुरवासियों को क्रिसमस पर्व के अवसर पर स्नोफॉल का अनूठा उपहार दिया जा रहा है।
सेलिब्रेशन मॉल मेनेजमेन्ट ने बताया कि मॉल मे क्रिसमस का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाने के लिये सांता क्लॉज, क्रिसमस ट्री के साथ क्रिसमस वण्डर लेण्ड पर ३१ दिसंबर तक प्रतिदिन सांय ६ बजे से कृत्रिम स्नोफॉल आकर्षण का केन्द्र होगा। क्रिसमस के मौके पर २५ दिसंबर को विदेशी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुती एवं फायर एक्रोबेट्स का प्रदर्शन होगा।