उदयपुर , स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सोमवार को होटल शिकारबाडी के मैदान पर पार्षद इलेवन एवं लेक सिटी प्रेस क्लब के मध्य खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में पार्षद इलेवन ने लेकसिटी प्रेस क्लब को पराजित किया ,
अरावली की पहाडियों के बीच कुदरत की खूबसूरती से सजी हुई होटल शिकारबाडी के मैदान पर पार्षद इलेवन के कप्तान धनपाल स्वामी ने पहले टास झीत कर लेकसिटी प्रेस क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया ,
पूर्व में यह मेच 20 ओवर का था लेकिन बारिश के चलते यह मेच 15 ओवर का कर दिया गया लेकसिटी प्रेस क्लब की तरफ से सलामी बल्लेबाज नरेन्द्र पुर्बिला और निर्मल चोबीसा उतरे पुरबिया ने 15 बोल में 4 चोके की मदद से 20 रन बनाये तथा रन आउट हो गए , निर्मल चोबीसा ने 24 गेंदों में अपनी टीम के लिए 7 रनों का इजाफा किया और वह भी रन आउट होगये . प्रेस क्लब के लिए सबसे ज्यादा 29 रन सावन दोषी ने बनाये और नोट आउट रहे , भगवन लाल ने 1 मो.इलियास ने 11 चंचल सनाद्य ने 1 1 रन का योगदान दिया , जब की संजय खाब्या बिना कोई रन बनाये आउट होगये , निर्धारित 15 ओवर में प्रेस क्लब का स्कोर 93 रनों का रहा ,
जवाब में पार्षद इलेवन ने 3 खिलाडियों के नुकसान पर लक्ष्य पूरा कर मैच झीत लिया , पार्षद इलेवन को झिताने में बल्लेबाज रखेश खोखावत का विशेष योगदान रहा इन्होने ने 35 गेंदों में 44 रन बना कर अपनी टीम को झीत दिलाई और नोट आउट रहे पार्षद इलेवन के लिए मनोहर सिंह ने 8 अजय पोरवाल ने 1 भंवर सिंह ने 12 और रझेश सिंघवी ने 3 रन बनाये मेन ऑफ़ दी मेच पार्षद इलेवन के रखेश खोखावत रहे इस अवसर पर सभापति रजनी डांगी ने दोनों टीम के खिलाडियों को स्म्रति चिन्ह दिए ,