उदयपुर, डबोक एयरपोर्ट के समीप स्थित डांगियों की टूस में आयोजित सामाजिक समारोह में आये बालक हवाई अड्डा की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए रवने पर दौड गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरूवार सायं डबोक थानाक्षेत्र के डांगियों की टूस गांव मे आयोजित सामाजिक समारोह में भाग लेने उथरडा सलू बर से ग्रामीण आये थे जहां हवाई जहाज देखने के लिए उथरदा सलू बर निवासी रूपेश पुत्र रोडा,दिनेश पुत्र भेरा, हेमराज पुत्र रूपा महाराणा प्रताप हवाई अड्डा की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताकर रनवे पर दौड गये। इसको देख सीआईएसएफ के सब इंसपेक्टर मन्ना लाल मीणा ने बालको को डबोक थाना पुलिस के सुपूर्द कर प्रकरण दर्ज करवाया।