एक ही विद्यालय के छह छात्र ने बनाया जिला मेरिट में स्थान
उदयपुर, । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को घोषित सीनियर सैकण्डरी परीक्षा परिणाम में जिले मे बेटियों ने ही बाजी मारी । जिले में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत ६७.४१ रहा जबकि बेटियों ने ७५.९९ प्रतिशत परिणाम देकर अपने वर्चस्व का अहसास कराया। दूसरी और गुरूनानक सीनियर सैकण्डरी स्कूल हिरणमगरी सेक्टर ४ के ६ विद्यार्थियों ने जिला वरियता सूची में स्थान प्राप्त कर एक रिकार्ड बनाया है इनमें दो जुडवा भाई भी शामिल है।
राजस्थान बोर्ड सी.सै.विज्ञान की परीक्षा में १८८१ छात्र व ९६२ छात्राओं सहित२८४३ परीक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें से १२६८ छात्र उत्तीर्ण हुए ६७.४१ प्रतिशत परिणाम रहा वहीं छात्राएं ७३७ उत्तीर्ण हुई ७५.९९ प्रतिशत परिणाम रहा जिले का कुल परिणाम १९९९ छात्राएं उत्तीर्ण हुई ७०.३ प्रतिशत परिणाम रहा। जिले की मेरिट में १३ छात्र रहे जिसमें गुरूनानक सी.सै.हि.म.सेक्टर ४ के ६ छात्र छात्राएं मेरीट में आये जिले की मेरीट में आने वालों में रंजना सिसोदिया पुत्री राजकुमार गुरूनानक स्कुल ने ९२.८० प्रतिशत अंक प्राप्त कर करते हुए जिले की मेरीट में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अन्य क्रमश: दिव्यानी सोनी पिता प्रकाश चन्द्र सोनी, सी.से.मावली ९२.४०, शिवानी भावसार पिता नरेन्द्र भावसार, गुरूनानक सी.से.हि.म.से.४ ९१.६० प्रतिशत, अजय राज ङ्क्षसह चौहान पिता आर.एस.चौहान, गुरू नानक सी.से.स्कुल ९०.८० प्रतिशत, मोहम्मद सुहेल पुत्र मो.हबीब गुरू नानक हिरणमगरी ९०.६०प्रतिशत, मो.जाहिद पुत्र मो.हबीब ने ९०.४०प्रतिशत , नितिन पाटीदार पुत्र शिवराज पाटीदार गुरू नानक सी.से. ९०.२० प्रतिशत, अजीत जायसवाल पिता लाडु लाल ९० प्रतिशत, शिशु भारती से.४ गजल दोषीी पुत्र राजेन्द्र , लवकुश सी.से.सलूम्बर ९० प्रति., नरेन्द्र ङ्क्षसह राव पुत्र रणजीत ङ्क्षसह राज.सी.सै.स्कूल सलूम्बर ८९.६० प्रतिशत, नेहा आसोदा पुत्री रमेश चन्द्र मीणा शिशु भारती से.५ ८९.२० प्रतिशत, राधिका चौधरी पिता बंशी लाल जाट संत तरेसा गल्र्स सी.से. उदयपुर ८९.२० प्रतिशत, हर्षित माहेश्वरी पिता दिनेश कुमार रा.सी.सै.सलूम्बर ने ८९.२० प्रतिशत अंक प्राप्त किये।